शिमला: वैसे तो हिमाचल प्रदेश सेब के लिए मशहूर है लेकिन शुक्रवार को हिमाचल का 'समोसा' सुर्खियों में ऐसा आया कि टीवी स्क्रीन से लेकर अखबार के पन्नों और सोशल मीडिया तक छा गया. मुख्यमंत्री के लिए मंगवाए गए समोसे सुरक्षाकर्मी और पुलिसवाले खा गए तो सीआईडी की जांच बैठ गई. माजरा तब जग जाहिर हुआ जब इसकी रिपोर्ट सरेआम वायरल हो गई और ऐसी वायरल हुई कि अफसर से लेकर मुख्यमंत्री तक सब सवालों के घेरे में आ गए.
ये भी पढ़ें:कौन खा गया सीएम के लिए मंगवाए समोसे ? CID की रिपोर्ट पढ़ हंसी छूट जाएगी
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ समोसा
शुक्रवार को मीडिया से लेकर विपक्ष तक हिमाचल की सरकार को घेरते रहे लेकिन इस सबके बीच सोशल मीडिया यूजर्स भी पीछे नहीं रहे. सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की ऐसी बाढ़ आई जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. एक्स पर शुक्रवार को #SamosaGate ट्रेंड होने लगा और यूजर्स तरह-तरह के मीम्स बनाकर मजे लेते रहे.
जैसे तपाशीष चक्रवर्ती नाम के यूजर ने मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी का एक कॉमेडी सीन डालकर लिखा कि "हिमाचल प्रदेश के अफसर 'समोसा सीएम' सुक्खू जी के साथ मीटिंग से पहले की तैयारी करते हुए"
दरअसल ये वीडियो जसपाल भट्टी के मशहूर कॉमेडी शो का है. जिसमें एक ऑफिस का सीन है और जसपाल भट्टी अपने कर्मचारियों को आने वाली मीटिंग का प्लान समझा रहे हैं लेकिन उनका फोकस मीटिंग के ज्यादा गर्मागर्म समोसों पर है.
वही Sid नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए एक पोस्ट शेयर की है कि "जब प्रदेश 76 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा है तब सीएम के लिए पांच सितारा होटल से समोसे ऑर्डर किए गए लेकिन सरकारी बाबू समोसे खा गए. सीआईडी ने इसकी जांच की और कहा कि ये आंतरिक मामला है सीएम समोसे नहीं खाते"