हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ ट्रेंड हुआ हिमाचल का 'समोसा', मजेदार Meems देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे - HIMACHAL SAMOSA ROW

सोशल मीडिया पर #samosagate छाया हुआ है. ऐसे-ऐसे मीम्स की बाढ़ है कि देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे.

सोशल मीडिया पर समोसा हुआ ट्रेंड
सोशल मीडिया पर समोसा हुआ ट्रेंड (Etv Bharat Gfx)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 5:44 PM IST

शिमला: वैसे तो हिमाचल प्रदेश सेब के लिए मशहूर है लेकिन शुक्रवार को हिमाचल का 'समोसा' सुर्खियों में ऐसा आया कि टीवी स्क्रीन से लेकर अखबार के पन्नों और सोशल मीडिया तक छा गया. मुख्यमंत्री के लिए मंगवाए गए समोसे सुरक्षाकर्मी और पुलिसवाले खा गए तो सीआईडी की जांच बैठ गई. माजरा तब जग जाहिर हुआ जब इसकी रिपोर्ट सरेआम वायरल हो गई और ऐसी वायरल हुई कि अफसर से लेकर मुख्यमंत्री तक सब सवालों के घेरे में आ गए.

ये भी पढ़ें:कौन खा गया सीएम के लिए मंगवाए समोसे ? CID की रिपोर्ट पढ़ हंसी छूट जाएगी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ समोसा

शुक्रवार को मीडिया से लेकर विपक्ष तक हिमाचल की सरकार को घेरते रहे लेकिन इस सबके बीच सोशल मीडिया यूजर्स भी पीछे नहीं रहे. सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स की ऐसी बाढ़ आई जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. एक्स पर शुक्रवार को #SamosaGate ट्रेंड होने लगा और यूजर्स तरह-तरह के मीम्स बनाकर मजे लेते रहे.

जैसे तपाशीष चक्रवर्ती नाम के यूजर ने मशहूर कॉमेडियन जसपाल भट्टी का एक कॉमेडी सीन डालकर लिखा कि "हिमाचल प्रदेश के अफसर 'समोसा सीएम' सुक्खू जी के साथ मीटिंग से पहले की तैयारी करते हुए"

दरअसल ये वीडियो जसपाल भट्टी के मशहूर कॉमेडी शो का है. जिसमें एक ऑफिस का सीन है और जसपाल भट्टी अपने कर्मचारियों को आने वाली मीटिंग का प्लान समझा रहे हैं लेकिन उनका फोकस मीटिंग के ज्यादा गर्मागर्म समोसों पर है.

वही Sid नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए एक पोस्ट शेयर की है कि "जब प्रदेश 76 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा है तब सीएम के लिए पांच सितारा होटल से समोसे ऑर्डर किए गए लेकिन सरकारी बाबू समोसे खा गए. सीआईडी ने इसकी जांच की और कहा कि ये आंतरिक मामला है सीएम समोसे नहीं खाते"

विनीत के साथ वार्तालाप नाम के एक हैंडल से इस मामले पर चुटकी लेते हुए लिखा कि "CID का इस्तेमाल एकदम सही जगह कर रहे हैं सुक्खू साहब".

यूजर्स ने कई तरह के मीम्स और फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर की है. कुछ यूजर्स ने फिल्मी सीन्स को मजेदार अंदाज में समोसे के मामले से जोड़ दिया तो कुछ ने फिल्मी पोस्टर बनाकर मजेदार मीम्स शेयर किए हैं.

एक यूजर ने CID को SID का नाम दिया. SID यानी Samosa Investigation Department. एक अन्य यूजर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि दुनिया की सबसे बेस्ट एजेंसी में इजरायल के पास मोसाद, भारत के पास रॉ और कांग्रेस के पास SID (Samosa Investigation Department) है.

इसी तरह कुछ यूजर्स ने मशहूर फिल्मों और वेबसीरीज के चर्चित सीन्स को हिमाचल के समोसा कांड से जोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के लिए मंगवाए समोसे खा गए पुलिसवाले, CID ने की जांच, बताया सरकार विरोधी काम

ये भी पढ़ें:Video: समोसे की सीआईडी जांच पर क्या बोले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ?

ये भी पढ़ें:कौन खा गया सीएम के लिए मंगवाए समोसे ? CID की रिपोर्ट पढ़ हंसी छूट जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details