शिमला: चौपाल विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत एक ही सड़क के लिए तीन बार राशि सेंक्शन हुई. पूरे चुनाव क्षेत्र में इस मद में 600 सड़कें बननी हैं, लेकिन एक ही सड़क के लिए तीन बार राशि मंजूर हुई और इस सड़क बनने से एक ही घर को लाभ होगा. चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने विधानसभा के मानसून सेशन में इस बारे में सवाल किया था.
अनुपूरक सवाल में बलवीर वर्मा ने बताया कि इस सड़क के बनने से कोई दूसरा घर कवर नहीं होगा, सिर्फ एक ही घर को लाभ होगा. विधायक बलवीर वर्मा का मूल सवाल ये था कि तीन साल में चौपाल के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कितनी सड़कें स्वीकृत हुई. तीन हिस्सों में बंटे सवाल में ये भी जानना चाहा था कि इस दौरान जो सड़कें मंजूर हुई, उनका ब्यौरा दिया जाए. इसके अलावा खर्च हुई राशि की जानकारी भी मांगी गई थी.
जवाब में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इस योजना में 29 सड़कों के लिए 363.16 लाख रुपए खर्च हुए. तब अनुपूरक सवाल में बलवीर वर्मा ने खुलासा किया कि एक ही सड़क को 2.15 करोड़ रुपए मंजूर हुए. चौपाल के एमएलए के इस खुलासे के बाद अध्यक्ष ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि आप इस पर सवाल पूछ सकते हैं कि क्या मंजूर हुई राशि पर फिर से विचार होगा? तब बलवीर वर्मा बोले, इस पर क्या पुनर्विचार करना, अब तो सारा पैसा खत्म हो गया.