शिमला: जिला शिमला में आए दिन तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर रविवार को दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई. ये सड़क हादसा शिमला के संकट मोचन मंदिर के पास आज सुबह हुआ है. हाईवे पर दोनों गाड़ियों में हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक गाड़ी बीच सड़क में ही पलट गई. जिसके ड्राइवर को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
हादसे में उड़े गाड़ियों के परखच्चे
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे के आस-पास ये सड़क दुर्घटना हुई है. जब हिमाचल नंबर की टैक्सी और दिल्ली नंबर की निजी गाड़ी शिमला के संकट मोचन मंदिर के पास आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं, टैक्सी बीच सड़क में टक्कर के बाद पलट गई. टैक्सी ड्राइवर हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में और टांगों में चोटें आई हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, इस सड़क हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया.