शिमला: देवभूमि हिमाचल आए दिन बढ़ते आपराधिक मामलों से शर्मसार हो रहा है. प्रदेश में महिलाओं के प्रति दुष्कर्म और छेड़खानी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से है. शिमला में एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्रा ने अंबाला में जीरो एफआईआर करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
एसपी संजीव गांधी ने बताया कि हरियाणा के पीएस अंबाला से जीरो एफआईआर के रूप में एक शिकायत प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर शिमला में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि साल 2023 में वो जब शिमला के एक नर्सिंग कॉलेज पढ़ रही थी तो उस दौरान वो दीपांशु नामक एक व्यक्ति के संपर्क में आई. जिसने उसे झूठी शादी का भरोसा देकर उसके साथ गलत काम किया. जिसके कारण वो गर्भवती हो गई है.