हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल स्कॉलरशिप घोटाला मामले में 2506 सरकारी स्कूलों को बड़ी राहत, CBI ने दी क्लीन चिट - Himachal Latest News - HIMACHAL LATEST NEWS

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 10:38 AM IST

Updated : May 2, 2024, 7:50 PM IST

19:36 May 02

Himachal Scholarship Scam: 2506 सरकारी स्कूलों को CBI ने दी क्लीन चिट

250 करोड़ रुपए के स्कॉलरशिप घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने प्रदेश के 2506 सरकारी स्कूलों को क्लीन चिट दे दी है. सीबीआई की ओर से प्रदेश हाईकोर्ट को यह जानकारी स्टेट्स रिपोर्ट के माध्यम से देते हुए कहा गया है कि उच्च शिक्षा निदेशालय के पास स्कॉलरशिप योजना के तहत शिक्षण कार्य से जुड़ी 2772 संस्थाएं पंजीकृत है. इनमें से 2506 संस्थाएं सरकारी हैं जिनमें स्कॉलरशिप घोटाले अथवा ऐसे अपराध की कोई गुंजाइश नहीं है.

स्टेट्स रिपोर्ट के माध्यम से बताया गया कि बाकि बची 266 निजी संस्थाओं में से सीबीआई ने केवल 28 संस्थाओं की जांच की. इन 28 संस्थानों ने कुल स्कॉलरशिप के 90 फीसदी हिस्सा का दावा किया था जो 95 लाख से लेकर 39 करोड़ रूपए तक का सामने आया है. जांच के दौरान 20 निजी संस्थान घोटाले में संलिप्त पाए गए जबकि 8 निजी संस्थानों को भी क्लीन चिट दे दी गई है.

मुख्य न्यायाधीश एम एस रामचंद्र राव और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई के पश्चात सीबीआई को अन्य बचे हुए निजी संस्थानों की जांच करने की संभावनाएं तलाशने के आदेश दिए. कोर्ट ने इस बाबत 27 सितम्बर तक इस बाबत स्टेट्स रिपोर्ट दायर करने के आदेश भी दिए. कोर्ट ने प्रार्थी श्याम लाल द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करने के पश्चात उपरोक्त आदेश पारित किए.

13:44 May 02

लोकसभा चुनाव में आज करसोग बना राजनीति का सबसे बड़ा मंच

मंडी: हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में आज मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत करसोग में आज राजनीति का सबसे बड़ा मंच सजने जा रहा है. यहां वीरवार को करसोग के पुराना बाजार स्थित रामलीला मैदान में कांग्रेस की चुनावी जनसभा होने जा रही है. जिसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जिला मंडी में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की ये पहली चुनावी जनसभा होगी. वहीं, भाजपा उम्मीदवार बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत भी करसोग में अलग-अलग दो स्थानों पर जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से वोट मांगेंगी. उनका पहला कार्यक्रम 11 बजे नवीधार में है. इसके बाद दोपहर बाद 3 बजे कंगना रनौत तत्तापानी में चुनाव प्रचार करेंगी.

13:06 May 02

कांग्रेस सह प्रभारी अनीश अहमद ने अनुराग ठाकुर को कहा साइबेरियन पंछी

अनीश अहमद, सह प्रभारी, हमीरपुर कांग्रेस

हमीरपुर: कांग्रेस पार्टी के सह प्रभारी अनीश अहमद ने केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने अनुराग ठाकुर को साइबेरियन पंछी करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सशक्त और मजबूत उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर साइबेरियन पंछी की तरह आते हैं और चले जाते हैं . उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री कोई बड़ा उद्योग लाने में असमर्थ साबित हुए हैं. जिससे युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके. जनता में केंद्रीय मंत्री के प्रति गहरा रोष है. अनीश अहमद ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हमीरपुर के युवाओं को केंद्र सरकार की अग्नि वीर योजना से धोखा मिला है. उन्होंने कहा कि इस योजना के चलते सेना का मनोबल भी काफी गिरा है .

11:13 May 02

विक्रमादित्य सिंह ने साधा कंगना रनौत पर निशाना

विक्रमादित्य सिहं की फेसबुक पोस्ट

हिमाचल में 7वें चरण में 1 जून को लोकसभा की चारों सीटों के लिए मतदान होना है. वहीं, भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर कड़ा हमला बोला है.

विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुंबई से आई हमारी सम्मानित बड़ी बहन आजकल महिलाओं के अपमान के बारे में बहुत बोल रही हैं, महिलाओं का हम सब पूर्ण सम्मान करते हैं. अच्छा होता अगर दो शब्द मणिपुर की महिलाओं पर हुए दुष्कर्म और कर्नाटक में उनके गठबंधन के सांसद द्वारा किए गए महिलाओं पर अत्याचार पर भी बोलती तो, उनकी बात में दम होता.

इतिहास, तर्क और तथ्य से हमारी बहन का दूर-दूर से कोई संबंध नहीं है. जिसका उदाहरण पूरा देश देख चुका है, पर फिर भी हमारा उनसे निवेदन रहेगा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रति अपनी प्राथमिकताएं बताएं. जैसे हमने प्रदेश के समक्ष रखीं हैं. खुद नहीं पता लग रहा तो मुंबई से साथ आई आपकी सोशल मीडिया टीम से ही पूछ लिजिए पर बताएं जरूर.

मंडी के सेरी मंच पर आकर हमसे मुद्दों पर खुली डिबेट करें फिर जनता अपना नेतृत्व तय करेगी.'

10:30 May 02

कांगड़ा में सड़क हादसे में सुरेश रैना के मामा के बेटे समेत 2 की मौत

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. हादसा मंगलवार देर रात पेश आया. मिली जानकारी के मुताबिक कांगड़ा के गगल में बीती देर रात एक गाड़ी ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जिसमें से एक युवक क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना के मामा का बेटा था. वहीं, स्कूटी को टक्कर मारने के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने मंडी से गिरफ्तार कर लिया है. कांगड़ा पुलिस हिट एंड रन का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : May 2, 2024, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details