धर्मशाला: 5 मई रविवार को धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्सके बीच मुकाबला खेला जाएगा. रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर आज शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कप्तान ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची. जहां पर अपने फेवरेट खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे हुए थे. महेंद्र सिंह धोनी सहित क्रिकेट सितारों से सजी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक झलक पाने के लिए क्रिकेट प्रशंसक बेताब दिखे. चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी अपनी फैमिली के साथ धर्मशाला पहुंचे हैं. सभी खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कांगड़ा एयरपोर्ट से एचपीसीए के कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू ले जाया गया.
धर्मशाला पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, 5 मई को PBKS vs CSK मुकाबला - Himachal Latest News - HIMACHAL LATEST NEWS
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : May 3, 2024, 11:30 AM IST
|Updated : May 3, 2024, 1:54 PM IST
13:52 May 03
धर्मशाला पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
13:30 May 03
टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के वाइस प्रेसिडेंट बने आकाश ठाकुर
मंडी: जिला मंडी के निवासी आकाश ठाकुर देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त हुए हैं. आकाश ठाकुर मूलतः सरकाघाट उपमंडल के कशमैला गांव के रहने वाले हैं. आकाश की 12वीं तक की पढ़ाई विजय सीनियर सकेंडरी स्कूल मंडी और डीएवी मंडी से हुई है. इसके बाद उन्होंने वल्लभ पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में एमए की पढ़ाई की और आइएमटी गाजियाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की. आकाश फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रह चुके हैं और साहसिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता है.
इसके अलावा आकाश ठाकुर एक उम्दा गायक भी माने जाते हैं. उनके गए गीत ’’मां थी तो बात थी’’ को यू ट्यूब पर लोगों ने खूब सराहा था. वह आइआइएम मुंबई के इन्डस्ट्री एक्सपर्ट हैं और आइआइएम, आइआइटी सहित देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर पढ़ाते हैं. इससे पहले आकाश रिलायंस ग्रुप समेत अनेक प्रतिष्ठित कंपनियों में शीर्ष पदों पर सेवाएं दे चुके हैं. आकाश को बहुराष्ट्रीय कंपनियों, तेल और गैस, पेट्रोकेमिकल, ड्रग्स और फर्टिलाइजर कंपनियों में एशिया पैसिफिक, मिड्ल ईस्ट और भारत में काम करने का विशिष्ट अनुभव प्राप्त हैं.
12:19 May 03
अपनी ही बहन को पार्टी में न्याय नहीं दिला पाए राहुल गांधी: अनुराग ठाकुर
धर्मशाला:केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर आज अपने प्रदेश दौरे पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. अनुराग ठाकुर आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सुजानपुर में भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में सम्मिलित होंगे, साथ ही कांगड़ा जिले के पालमपुर में राधा स्वामी सत्संग में भी शिरकत करेंगे. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ समय पहले तक राहुल गांधी कहते थे कि डरो मत-डरो मत, लेकिन अब डर कर कभी अमेठी से वायनाड कभी वायनाड से रायबरेली भाग रहे हैं. ये दिखाता है कि हार का डर कहा से कहा ले जा रहा है और डर तो इतना है की एक साथ कहीं दोनों ही ना हार जाए.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी को ही न्याय नहीं दिला पाए, क्योंकि एक तरफ रॉबर्ट वाड्रा भी टिकट मांग रहे थे, दूसरी तरफ कांग्रेस की मांग प्रियंका गांधी के लिए थी, लेकिन कांग्रेस की लिस्ट में बहन का नाम कहीं भी नहीं आया है. यह अपने आप में दिखता है कि कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ कांग्रेस पार्टी में चल रहा है और यह देश के सामने खुलकर बात आ गई है.
11:14 May 03
आनंद शर्मा ने शिमला में काली माता के मंदिर में झुकाया शीश
शिमला: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा आज शिमला के कालीबाड़ी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने माता काली के दर्शन किए और माता से चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. बता दें कि आज से आनंद शर्मा लोकसभा चुनाव के रण में उतरेंगे. आज आनंद शर्मा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में जाएंगे और चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. ये पहली बार है जब आनंद शर्मा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले व राज्यसभा के जरिए राजनीति में सक्रिय रहे हैं. आनंद शर्मा ने सिर्फ एक बार विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें वह हार गए थे. गौरतलब है कि 30 अप्रैल को कांग्रेस ने कांगड़ा संसदीय सीट के लिए आनंद शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया था.