हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

समग्र शिक्षा के पैसों का शत-प्रतिशत उपयोग करने पर हिमाचल को पुरस्कार, इस बार मिला रिकॉर्ड 966 करोड़ - Samagra Shiksha Kendra

2023-24 के वित्तीय वर्ष में समग्र शिक्षा के लिए मिले पैसों का शत-प्रतिशत खर्च करने में हिमाचल प्रदेश ने सफलता पाई है. इसी को देखते हुए केंद सरकार ने समग्र शिक्षा के लिए हिमाचल को मिलने वाले बजट को बढ़ा कर रिकार्ड 966 करोड़ रुपये कर दिया है.

HIMACHAL PRADESH NEWS
2023-24 के वित्तीय वर्ष में समग्र शिक्षा के लिए मिले पैसों का शत-प्रतिशत खर्च

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 2:35 PM IST

शिमला:हिमाचल ने समग्र शिक्षा का बेहतर क्रियान्वयन किया है. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने भी हिमाचल की इसके लिए तारीफ की है. यही वजह है कि केंद्र सरकार से अबकी बार रिकार्ड 966 करोड़ रुपये हिमाचल को मिले है.

समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हिमाचल में समग्र शिक्षा पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में केंद्र सरकार से मिले 817.61 करोड़ रुपये को पूरा खर्च करने में कामयाब रहा है. यह पहली दफा है कि हिमाचल समग्र शिक्षा ने 100 फीसदी फंड खर्च किया है. इससे पहले हिमाचल समग्र शिक्षा केंद्र से मिले फंड को पूरी तरह से खर्च नहीं कर पा रहा था.

2023-24 में पहली बार समग्र शिक्षा का पूरा पैसा खर्च:राजेश शर्मा ने बताया कि 2021-22 में केंद्र से हिमाचल को समग्र शिक्षा के लिए 629.08 करोड़ मिले थे जिसमें से 428.21 करोड़ उस वित्तीय वर्ष में खर्च हो पाए थे, जो कुल राशि का 68.07 फीसदी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में हिमाचल को समग्र शिक्षा के लिए 709.82 करोड़ मिले थे, उनमें से 523.79 करोड़ रुपये यानी 73.79 फीसदी राशि खर्च हो पाई थी. इसके विपरीत 2023-24 के वित्तीय वर्ष में पहली बार हिमाचल समग्र शिक्षा का पूरा 817.61 करोड़ खर्च करने में कामयाब रहा है. जिसके चलते भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए हिमाचल को समग्र शिक्षा के तहत 966 करोड़ का फंड जारी किया है.

हिमाचल को मिले 305 करोड़:राजेश शर्मा ने कहा कि STARS प्रोजेक्ट के तहत भी इस बार हिमाचल को अधिक राशि मिली है. हिमाचल ने पिछले वित्तीय वर्ष में केंद्र से मिली तकरीबन पूरी राशि खर्च की है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में हिमाचल को केंद्र से 274.74 करोड़ का फंड मिला था. जिसमें से 272.21 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 में हिमाचल को मिले 243.69 करोड़ में से मात्र 36.93 करोड़, 2021-22 में 54 करोड़ में से मात्र 7.17 करोड़ ही खर्च हो पाए. जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में मिले 11.28 करोड़ में से कोई भी राशि खर्च नहीं हो पाई थी.

परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने कहा:राजेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार से मिले फंड के पूरी तरह से खर्च करने पर हिमाचल सरकार के खजाने पर भी कम आर्थिक बोझ पड़ता है. उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा ने प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशालय के साथ मिलकर काम किया है. वहीं आईसीटी, स्मार्ट क्लास रूम या अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समय पर टेंडर किए गए और इनमें पूरी पारदर्शिता बरती गई है. इस तरह समग्र शिक्षा और STARS प्रोजेक्ट का पैसा अब वापस केंद्र सरकार को नहीं जा रहा. यही वजह है कि इस बार केंद्र सरकार के शिक्षा सचिव ने भी हिमाचल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की है.

शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस:समग्र शिक्षा परियोजना निदेशक ने कहा कि हिमाचल शिक्षा की गुणवत्ता पर फोकस कर रहा है. इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्टेट इंस्टीयटूय ऑफ एजुकेशन मैजनेजमेंट एंड ट्रैनिंग (SIEMAT) शामलाघाट के लिए भारत सरकार से करीब 9 करोड़ का फंड मिला है. इस संस्थान में शिक्षकों को उच्च कोटि की ट्रैनिंग दी जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में बने SIEMAT का अध्ययन भी किया जाएगा. इसके आधार पर इसको हिमाचल में लागू करने की सिफारिश सरकार से की जाएगी. यहां बढ़िया खेल मैदान, क्लास रूम और गेस्ट हाउस की सुविधा देंगे. इसी तरह शिमला और सिरमौर में एक्सीलेंस डाइट बनाए जा रहे हैं. इनके लिए केंद्र से 15 करोड़ मिले हैं.

शिक्षक ने बदली शिक्षा की तस्वीर:समग्र शिक्षा परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में समग्र शिक्षा द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं शिक्षक भी गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देने में बड़ा योगदान दे रहे हैं. ऐसा ही एक स्कूल चंबा के चुवाड़ी का कुठेड़ प्राइमरी स्कूल है जहां आशीष बहल नामक एक जेबीटी शिक्षक बच्चों को एक्सीपिरियंशल लर्निंग सिखा रहे हैं. इसका नतीजा है कि सरकारी विभागों के कर्मचारी भी निजी स्कूल की बजाए इस स्कूल में बच्चों को दाखिल करवा रहे है. पिछले तीन सालों में यहां बच्चों की संख्या 20 से 80 हो गई है. उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा का प्रयास निजी स्कूलों से बच्चों को सरकारी स्कूलों में लाने का है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की बेटी अंतरा ने ISRO की 'युविका' परीक्षा में लहराया परचम, बढ़ाया राज्य का मान

Last Updated : Apr 3, 2024, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details