हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MLA आशीष शर्मा का कांग्रेस नेताओं पर पलटवार, 50 करोड़ मानहानि दावा करने की दी चेतावनी - Himachal Pradesh Crisis

Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव से शुरू हुआ सियासी घमासान अभी भी जारी है. निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने सीपीएस संजय अवस्थी और विधायक भुवनेश्वर गौड़ पर पलटवार किया है. विधायक ने दोनों नेताओं पर कोर्ट में 50-50 करोड़ का मानहानि का दावा करने की चेतावनी दी है.

Independent MLA Ashish Sharma
निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 1:33 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में सीपीएस संजय अवस्थी और विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मेरे खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि झूठी FIR करने के लिए वह कोर्ट में दोनों कांग्रेस नेताओं पर 50-50 करोड़ का मानहानि का दावा करेंगे. राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप में अपने खिलाफ बालूगंज थाना में शिकायत दर्ज होने पर निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.

FIR करने वाले नेताओं-अधिकारियों को MLA की चेतावनी

निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने अपने जारी बयान में कहा कि दोनों नेताओं के अलावा जो-जो अधिकारी बिना तथ्यों के उन पर झूठा केस करवाने में शामिल हैं, वे लोग भी कोर्ट में जवाब देने के लिए तैयार रहें. विधायक ने कहा कि जब वह थाने से एफआईआर की कापी मांग रहे हैं, तो उन्हें कॉपी नहीं दी जा रही है. वह जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता का रौब दिखाकर कुछ नेताओं ने प्रदेश की राजनीति को दूषित करके देवभूमि को शर्मसार कर दिया है.

सुक्खू सरकार को आशीष शर्मा की नसीहत

विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि वह हमेशा सच के साथ चले हैं और आगे भी चलते रहेंगे. कौन, कैसे भ्रष्टाचार कर रहा है प्रदेश की जनता इस बात को भलीभांति जानती है. सत्ता का गरूर करने वाले ये जरूर याद रखें कि यह सत्ता हमेशा नहीं रहती है. झूठ कितना भी बड़ा और ताकतवर हो जाए सच को कभी नहीं दबा सकता है.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर बागी विधायकों ने फिर निकाली भड़ास, राजेंद्र राणा ने CM सुक्खू से पूछे 10 सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details