हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंटर कास्ट मैरिज से नाराज परिजन कपल का पीछा करते पंजाब से पहुंचे मंडी, युवक के कार में लगाई आग, फिर तान दी रिवाल्वर... - Punjab Intercaste Marriage case

Himachal Police give Protection To punjab Inter-Caste Marriage Couple: पंजाब में इंटर कास्ट मैरिज करने के बाद युवक लड़की को लेकर हिमाचल के मंडी जिले स्थित अपने ननिहाल पल्यानी गांव पहुंचा. वहीं, लड़की के परिजन दोनों को पीछा करते-करते हथियार और पेट्रोल के साथ पल्यानी पहुंच गए. इस दौरान लड़की के परिजनों ने युवक की गाड़ी को आग लगा दी और युवक के परिजनों के ऊपर रिवाल्वर तान दी. पढ़िए पूरी खबर...

इंटरकास्ट मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने काटा बवाल
इंटरकास्ट मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने काटा बवाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 7:39 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 7:52 PM IST

मंडी:पंजाब के नंगल में इंटर कास्ट मैरिज करके भागे युवक और युवती की तलाश में लड़की के परिजन हथियार और पेट्रोल लेकर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पल्यानी गांव पहुंचे. जहां परिजनों ने जमकर तांडव मचाया. लड़की के परिजनों ने यहां पर खड़ी युवक की गाड़ी को आग लगा दी और युवक के परिजनों की कनपटी पर रिवाल्वर तानकर उनका पता बताने का दबाव बनाया. शिकायत मिलने पर बल्ह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार पंजाब के नंगल में एक युवक और युवती ने इंटर कास्ट मैरिज कर ली. लड़का अनुसूचित जाति से है. जबकि लड़की जरनल कैटेगरी की है. यह दोनों शादी करने के बाद सबसे पहले सुंदरनगर आए और वहां पर रुके. बल्हघाटी के पल्यानी गांव में लड़के का ननिहाल है. यह दोनों वहां पर चले गए. जिस गाड़ी में यह दोनों आए थे, उन्हें इन्होंने वहीं पर खड़ी कर दी और उसके बाद मनाली की तरफ बस में सवार होकर चले गए.

वहीं, इनका पीछा करते हुए युवती के परिजन भी पल्यानी गांव पहुंच गए. यहां लड़की के परिजनों ने युवक के ननिहाल वालों की कनपटी पर रिवाल्वर तान दी और हथियार निकालकर डरा धमकाकर दोनों का पता जानने की कोशिश की. इसके साथ ही यहां पर खड़ी युवक की गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग मनाली की तरफ चले गए. पीड़ितों की शिकायत पर बल्ह थाना पुलिस की टीम ने मौके पर आकर सारे मामले की जांच पड़ताल की.

डीएसपी हेडक्वार्टर देवराज ने कहा कि "युवक और युवती इस वक्त बल्ह थाना पुलिस की कस्टडी में सुरक्षित हैं. इस संदर्भ में पंजाब पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. पंजाब पुलिस की एक टीम दोनों को ले जाने के लिए आ रही है. जिन लोगों ने रिवाल्वर तानी और डराने का प्रयास किया, उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है".

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर किन्नर से युवक को हुआ 'प्यार', जेंडर चेंज के लिए सर्जरी भी करवाई...और फिर...

Last Updated : Jul 20, 2024, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details