हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान की एंबुलेंस हिमाचल में देखकर पुलिस को हुई हैरानी, अंदर देखा तो मरीज की जगह मिले सैलानी - Lahaul Tourists travel in Ambulance - LAHAUL TOURISTS TRAVEL IN AMBULANCE

हिमाचल प्रदेश की लाहौल पुलिस ने एक राजस्थान की एंबुलेंस में अवैध रूप से सैलानियों को घुमाने और शराब पीकर ड्राइविंग करने के मामले में चालक पर 25 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया है.

एंबुलेंस में सैलानी घूमा रहा था ड्राइवर
एंबुलेंस में सैलानी घूमा रहा था ड्राइवर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 2:30 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 3:27 PM IST

पुलिस ने देखा कि एंबुलेंस की नंबर प्लेट पर राजस्थान का नंबर (RJ 10PA 6691) लिखा है. वहीं, पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह अनाधिकृत एंबुलेंस है और वह टैक्स से बचने और बिना रुकावट के लाहौल के पर्यटन स्थलों में पहुंचने के लिए इस एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहा था. वहीं, पुलिस ने जांच में पाया कि एंबुलेंस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. वहीं, एंबुलेंस में चार सैलानी भी मिले जिसके बाद लाहौल पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177, 182(A)(4), 185 और 190, 192(A) और शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में जुर्माना लगाया.

एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि यह एंबुलेंस काफी समय से सैलानियों को लाहौल-स्पीति में घुमाने का काम करती थी. टैक्स से बचने और जाम से बचने के लिए ऐसा किया जाता था. उन्होंने कहा जिले में इस तरह के अवैध सायरन एवं लाइट्स और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:फ्लैश फ्लड से लाहौल के नाले में आई बाढ़, उदयपुर-तांदी सड़क पर आया मलबा, 7 घंटे तक फंसी रही गाड़ियां

Last Updated : Jun 24, 2024, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details