हमीरपुर: इन दिनों हिमाचल प्रदेश की सबसे महंगी सब्जी पहाड़ी गुच्छी की हमीरपुर में जमकर डिमांड हो रही है. हालांकि गुच्छी की सब्जी हिमाचल के ऊपरी इलाकों खासकर ठंडे क्षेत्रों में होती है,लेकिन अब हमीरपुर के गांधीचौक में भी लोगों को गुच्छी की ये सब्जी मिल रही है. हमीरपुर में ये गुच्छी 900 रुपए प्रति 50 ग्राम के हिसाब से बिक रही है. वहीं, बाजार में इसकी कीमत 18 हजार से 20 हजार प्रति किलोग्राम तक है. इतनी महंगी सब्जी होने के बावजूद हमीरपुर में गुच्छी की डिमांड बहुत ज्यादा है और लोग इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
हमीरपुर के स्थानीय दुकानदार रिशु ने बताया, "दुकान में किन्नौर से गुच्छी मंगवाई गई है. इसकी डिमांड बहुत बढ़ गई है. पहले गुच्छी के लिए लोगों को हमीरपुर से बाहर पहाड़ी क्षेत्रों में जाना पड़ता था, लेकिन अब हमीरपुर में गुच्छी दुकान पर उपलब्ध है. जिसे 900 रुपए प्रति 50 ग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है. ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है, खासकर सर्दियों के मौसम में बहुत अच्छी रहती है."
लोगों को पसंद आई गुच्छी की सब्जी
वहीं, दुकान पर गुच्छी खरीदने पहुंचे एक युवक ने बताया कि गुच्छी की सब्जी बहुत अच्छी होती है. युवक ने बताया कि वो अक्सर इससे पहले वो चंबा और किन्नौर में गुच्छी की सब्जी लेने के लिए जाते थे, लेकिन अब हमीरपुर में ही उन्हें ये सब्जी दुकान पर मिल जा रहा है. युवक ने कहा कि गुच्ची कैंसर की बीमारी में भी लाभदायक होती है और हार्ट और ब्लड के लिए भी बहुत अच्छी है. सर्दियों के मौसम में इसे जरूर खाना चाहिए.