हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में मिल रहा सबसे महंगा पहाड़ी मशरूम, सर्दियों में बढ़ी गुच्छी की डिमांड - HIMACHALI GUCCHI

हिमाचल के ऊपरी इलाकों में मिलने वाली पहाड़ी सब्जी गुच्छी की हमीरपुर जिले में डिमांड बढ़ गई है.

Himachal Pahadi Mushroom Gucchi
हिमाचल पहाड़ी मशरूम गुच्छी (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 9:47 AM IST

Updated : Jan 6, 2025, 12:31 PM IST

हमीरपुर: इन दिनों हिमाचल प्रदेश की सबसे महंगी सब्जी पहाड़ी गुच्छी की हमीरपुर में जमकर डिमांड हो रही है. हालांकि गुच्छी की सब्जी हिमाचल के ऊपरी इलाकों खासकर ठंडे क्षेत्रों में होती है,लेकिन अब हमीरपुर के गांधीचौक में भी लोगों को गुच्छी की ये सब्जी मिल रही है. हमीरपुर में ये गुच्छी 900 रुपए प्रति 50 ग्राम के हिसाब से बिक रही है. वहीं, बाजार में इसकी कीमत 18 हजार से 20 हजार प्रति किलोग्राम तक है. इतनी महंगी सब्जी होने के बावजूद हमीरपुर में गुच्छी की डिमांड बहुत ज्यादा है और लोग इसकी जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

महंगी सब्जी होने के बावजूद बढ़ रही गुच्छी की मांग (ETV Bharat)

हमीरपुर के स्थानीय दुकानदार रिशु ने बताया, "दुकान में किन्नौर से गुच्छी मंगवाई गई है. इसकी डिमांड बहुत बढ़ गई है. पहले गुच्छी के लिए लोगों को हमीरपुर से बाहर पहाड़ी क्षेत्रों में जाना पड़ता था, लेकिन अब हमीरपुर में गुच्छी दुकान पर उपलब्ध है. जिसे 900 रुपए प्रति 50 ग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है. ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है, खासकर सर्दियों के मौसम में बहुत अच्छी रहती है."

हमीरपुर में बढ़ी गुच्छी की डिमांड (ETV Bharat)

लोगों को पसंद आई गुच्छी की सब्जी

वहीं, दुकान पर गुच्छी खरीदने पहुंचे एक युवक ने बताया कि गुच्छी की सब्जी बहुत अच्छी होती है. युवक ने बताया कि वो अक्सर इससे पहले वो चंबा और किन्नौर में गुच्छी की सब्जी लेने के लिए जाते थे, लेकिन अब हमीरपुर में ही उन्हें ये सब्जी दुकान पर मिल जा रहा है. युवक ने कहा कि गुच्ची कैंसर की बीमारी में भी लाभदायक होती है और हार्ट और ब्लड के लिए भी बहुत अच्छी है. सर्दियों के मौसम में इसे जरूर खाना चाहिए.

इन इलाकों में उगती है गुच्छी

गुच्छी एक प्रकार का मशरूम है, जो कि सिर्फ हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है. इसे पहाड़ी सब्जी के नाम से जाना जाता है. गुच्छी आमतौर पर शिमला, किन्नौर, चंबा, कुल्लू-मनाली और सिरमौर के इलाकों में फरवरी से लेकर अप्रैल तक उगती है. ये प्राकृतिक तौर पर उगती है और काफी कम मात्रा में मिलती है. इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुणों के कारण इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है. जिसके चलते बाजार में गुच्छी बहुत ज्यादा महंगी कीमत पर मिलती है.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से आया 'काबुली वाला' नौजवान, साथ लाया सेहत का सामान

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बागवानी विभाग दे रहा 19 फलदार पेड़ों के पौधे, बारिश-बर्फबारी के बाद शुरू हुए कृषि कार्य

Last Updated : Jan 6, 2025, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details