हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न को तैयार हिमाचल, कड़ाके की ठंड में मनाली पहुंच रहे सैलानी - NEW YEAR CELEBRATION IN HP

हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां हो गई है. बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों में पहुंच रहे हैं.

Himachal Snowfall
हिमाचल में हर ओर फैली बर्फ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 12:23 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 2:32 PM IST

कुल्लू: नए साल के जश्न के लिए सैलानियों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में भी नए साल के जश्न की तैयारियां जारी है. बड़ी संख्या में सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली में पहुंचे हैं. कड़ाके की ठंड के बीच सैलानी सोलंगनाला और अन्य पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं. हालांकि अटल टनल अभी भी सैलानियों के लिए बंद है.

1 जनवरी को कैसे रहेगा मौसम

वहीं, बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद मनाली में तापमान काफी कम हुआ है. मगर माइनस में जाते तापमान के बीच भी सैलानियों का उत्साह कम नहीं हुआ है और नए साल का जश्न यहां पर खूब धूमधाम के साथ मना रहे हैं. मनाली में बर्फबारी के बाद सोलंग नाला और अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानी बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं. हालांकि इस साल भी मौसम विभाग ने साल के पहले दिन बर्फबारी की संभावना से इनकार किया है और 1 जनवरी को मौसम साफ बताया जा रहा है.

नए साल का जश्न मनाने मनाली पहुंचे सैलानी (ETV Bharat)

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, "जगह-जगह पर पुलिस जवान को तैनात किया गया है, ताकि बर्फ के बीच सैलानियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े. सैलानियों को मनाली से सोलंग नाला भेजा जा रहा है और सैलानी भी यहां बर्फ के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं."

बाहरी राज्यों से मनाली पहुंचे सैलानियों का कहना है कि जब वह यहां पर आए तो बर्फबारी के बाद यहां का तापमान काफी कम हुआ है और ऐसे में वह गर्म कपड़ों के सहारे यहां के पर्यटन स्थलों पर घूमने का मजा ले रहे हैं. इसके अलावा वे अपनी गाड़ियों को होटल में ही खड़ा कर रहे हैं, क्योंकि सड़क पर जमी बर्फ के चलते उन्हें खासी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है.

सैलानियों का कहना है, "हम सोलंग नाला व अन्य स्थलों पर टैक्सियों के जरिए सफर कर रहे हैं. गर्म कपड़ों और अच्छे जूतों के साथ में यहां के सफर का मजा ले रहे हैं, ताकि अगर ट्रैफिक जाम या बर्फबारी के बीच पैदल भी चलना पड़े, तो दिक्कतों का सामना न करना पड़े." ऐसे में नए साल के जश्न को लेकर जहां मनाली पूरी तरह से तैयार हो गई है, तो वहीं सैलानियों का आना भी यहां पर लगातार जारी है.

अटल टनल तक रास्ते से हटाई गई बर्फ (ETV Bharat)

अटल-टनल तक हटाई गई बर्फ

इसके अलावा सोलंग नाला से लेकर अटल टनल तक सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए बीआरओ की मशीनरी द्वारा बर्फ हटाई गई है. मनाली से केलांग सड़क मार्ग को 4/4 वाहनों के लिए खोल दिया गया है. आगामी दिनों में अगर मौसम साफ रहा तो पूरी सड़क से बर्फ को हटा दिया जाएगा और अन्य वाहनों के लिए भी सड़क मार्ग को खोल दिया जाएगा. 4/4 वाहनों के जरिए सैलानी अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पहुंच रहे हैं और वहां पर बर्फ से लदे पहाड़ों का दीदार कर रहे हैं. लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते अधिकतर सड़क मार्ग बंद हैं. बीआरओ द्वारा केलांग से अटल टनल तक सड़क से बर्फ हटाने का काम किया गया. लाहौल घाटी में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड हो गई है और पेयजल स्रोत भी पूरी तरह से जम गए हैं, लेकिन प्रशासन के द्वारा लगातार मूलभूत सुविधाओं को बहाल किया जा रहा है, ताकि लाहौल घाटी में लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें:नए साल के जश्न के लिए मनाली तैयार, 90 प्रतिशत होटल हुए एडवांस में बुक, सैलानियों को दिए जा रहे विशेष पैकेज
Last Updated : Dec 31, 2024, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details