ETV Bharat / state

मलबे की चपेट में आने से नौवीं के छात्र की मौत, स्कूल से घर लौट रहा था स्कूली छात्र - MANDI STUDENT DIED IN LANDSLIDE

मंडी जिले के सुंदरनगर में एक स्कूली बच्चे पर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर गए, जिससे उसकी मौत हो गई.

Mandi Student died in Landslide
मलबे में दबने से छात्र की मौत (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 1:58 PM IST

मंडी: जिला मंडी में मलबे के चपेट में आने से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई. पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत धारली गांव के पास शनिवार शाम को नौवीं कक्षा का एक छात्र स्कूल से लौटते हुए पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान पहाड़ी से अचानक मलबा व पत्थर गिरने लगे. जिसकी चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई. वहीं, इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सलापड़ की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पगडंडी से जाते हुए गिरा मलबा

डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सौल में नवमी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र बोधराज शाम करीब 4 बजे स्कूल से लौटकर पैदल अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान पगडंडी पर जाते हुए उसके ऊपर अचानक से पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आ गिरे. जिसके चलते बोधराज मलबे और पत्थरों के नीचे दब गया. पीछे से आ रहे अन्य बच्चों ने जब बोधराज को मलबे और पत्थरों के नीचे दबे देखा तो शोर मचाया. जिसे सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने बोधराज को मलबे से बाहर निकाला. वहीं, मलबे की चपेट में आने से छात्र का शरीर खून से लथपथ हो चुका था. जांच में पाया गया कि स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है.

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस चौकी सलापड़ से पुलिस टीम और थाना सुंदरनगर के प्रभारी नानक चंद मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया. डीएसपी भारत भूषण ने बताया, "मलबे की चपेट में आने से नौवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई है. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची, पुलिस जांच में जुटी

मंडी: जिला मंडी में मलबे के चपेट में आने से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई. पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत धारली गांव के पास शनिवार शाम को नौवीं कक्षा का एक छात्र स्कूल से लौटते हुए पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान पहाड़ी से अचानक मलबा व पत्थर गिरने लगे. जिसकी चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई. वहीं, इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सलापड़ की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पगडंडी से जाते हुए गिरा मलबा

डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सौल में नवमी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र बोधराज शाम करीब 4 बजे स्कूल से लौटकर पैदल अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान पगडंडी पर जाते हुए उसके ऊपर अचानक से पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आ गिरे. जिसके चलते बोधराज मलबे और पत्थरों के नीचे दब गया. पीछे से आ रहे अन्य बच्चों ने जब बोधराज को मलबे और पत्थरों के नीचे दबे देखा तो शोर मचाया. जिसे सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने बोधराज को मलबे से बाहर निकाला. वहीं, मलबे की चपेट में आने से छात्र का शरीर खून से लथपथ हो चुका था. जांच में पाया गया कि स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है.

वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस चौकी सलापड़ से पुलिस टीम और थाना सुंदरनगर के प्रभारी नानक चंद मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया. डीएसपी भारत भूषण ने बताया, "मलबे की चपेट में आने से नौवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई है. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची, पुलिस जांच में जुटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.