ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला की रहने वाली 16 साल की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि पंजाब के एक युवक और उसके दोस्त ने छात्रा को शराब पिलाकर नशे की हालत में छात्रा के साथ रेप किया. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्रा को उसी के चाचा की कार की डिक्की में बंद करके फरार हो गए. मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा जिला के एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है. करीब 3-4 हफ्ते पहले इस छात्रा की दोस्ती पंजाब के जालंधर निवासी सन्नी नामक युवक के साथ हुई. सन्नी हरोली उपमंडल के एक गांव में ट्रक चलाने का काम कर रहा था. इस दौरान आरोपी युवक ने छात्रा के साथ मोबाइल पर बात करना शुरू कर दिया. इसी बहाने उसने पीड़िता से नजदीकी बढ़ा ली. जिसके बाद धोखे से छात्रा को बुलाकर आरोपी युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका रेप किया और लड़की के चाचा की कार के डिक्की में बंद करके दोनों फरार हो गए.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्रा ने बताया कि रविवार को आरोपी युवक ने उसे मुख्यालय के साथ लगते धार्मिक स्थल में मत्था टेकने चलने के लिए कहा. छात्रा की हामी के बाद आरोपी युवक उसे अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी पर लेने के लिए पहुंचा. धार्मिक स्थल में मत्था टेकने के बाद आरोपी युवक छात्रा को पास में ही एक दुकान के साथ लगते कमरे में ले गया. जहां आरोपी ने छात्रा को पहले जबरन शराब पिलाई और फिर उसके साथ नशे की हालत में आरोपी सन्नी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.