हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में MMBS एग्जाम में होगा बड़ा बदलाव, AMRU ने नए प्रस्ताव को दी हरी झंडी - MBBS EXAM PATTERN CHANGES

हिमाचल प्रदेश में अब एमबीबीएस परीक्षा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब परीक्षा में एमसीक्यू सवालों की संख्या सिर्फ 10 होगी.

Atal Medical and Research University
अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 9:02 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 12:22 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में एमबीबीएस की परीक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. अब इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 90 प्रतिशत सवालों के जवाब सब्जेक्टिव तरीके से देने होंगे. जबकि 10 प्रतिशत सवाल की एमसीक्यू यानी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन के रूप में मिलेंगे. इससे पहले एमसीक्यू सवालों की संख्या 20 प्रतिशत और सब्जेक्टिव सवालों की संख्या 80 प्रतिशत होती थी. अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी ने अपनी एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस नई व्यवस्था को हरी झंडी दे दी है और अब इसे मंजूरी के लिए बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट को भेजा गया है. वहां से इस अप्रूवल मिलते ही यह नई व्यवस्था प्रदेश में लागू हो जाएगी.

अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी के वाइस चांसलर डॉ. सुरेंद्र कश्यप (ETV Bharat)

अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी मंडी के वाइस चांसलर डॉ. सुरेंद्र कश्यप ने बताया, "अब तक एमबीबीएस एग्जाम में एमसीक्यू के 20 सवाल है. जिसे 10 प्रतिशत किया जाएगा. यूनिवर्सिटी के पास इस तरह के बदलाव का अधिकार है जिसके तहत ही इस नई व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. जब यह व्यवस्था लागू हो जाएगी तो समय से पहले परीक्षार्थियों को इसकी सूचना दे दी जाएगी, ताकि वे उसी तरह से अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें."

डॉ. सुरेंद्र कश्यप ने बताया कि मेडिकल के क्षेत्र में समय के साथ बदलाव होते रहते हैं. इस बदलाव से बच्चों के स्किल की असेसमेंट सही ढंग से करने में ज्यादा मदद मिलेगी. एमसीक्यू यानी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन से यह असेसमेंट सही ढंग से करना संभव नहीं, जबकि सब्जेक्टिव सवालों के जवाबों से इसका आकलन ज्यादा सही ढंग से हो पाता है. इसलिए बतौर चिकित्सा शिक्षाविद इस बात को समझा गया और इसमें बदलाव का फैसला लिया गया है. इस नई व्यवस्था से बच्चों को अपनी प्रतिभा को और सही ढंग से दिखाने को मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में हड़ताल पर आउटसोर्स कर्मचारी, मरीज परेशान
Last Updated : Jan 4, 2025, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details