शिमला: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरूवार को उन्होंने दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली. तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. वह लंबे समय से बीमाच चल रहे थे और उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया था. जहां उन्हें अपने जीवन की आखिरी सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश के नेताओं द्वारा भी शोक व्यक्त किया गया.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन अत्यंत व्यथित है. पूरे देश और कांग्रेस परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है. आज भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है. उनकी दूरदर्शिता, सरलता और नीतिगत कुशलता ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया. भारतीय राजनीति में उनके योगदानों को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. उनके कार्य सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि."
प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. उनका जाना ना केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक सुधारों का एक नया अध्याय लिखा और विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति दें."
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी. जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. आधुनिक भारत की विकास यात्रा में डॉ. मनमोहन सिंह जी सहभागी भी रहे और सहयोगी भी. आपकी नेतृत्व क्षमता और राजनैतिक परंपरा राष्ट्र के निर्माण हेतु युवाओं को सदैव प्रेरित करती रहेगी. ईश्वर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और समस्त परिवार जनों, शुभ चिंतकों एवं प्रशंसकों को दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें."