हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए हुआ स्थगित, पहली बार 11 दिन चला सेशन - Himachal News Live Updates - HIMACHAL NEWS LIVE UPDATES

Himachal Assembly Monsoon Session 2024
हिमाचल विधानसभा मानसून सेशन 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Sep 10, 2024, 6:36 PM IST

27 अगस्त से 10 सिंतबर तक चलने वाले हिमालच विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन था. ये पहली बार हुआ है जब 11 दिन तक सेशन चला है.

LIVE FEED

6:29 PM, 10 Sep 2024 (IST)

विधानसभा का सेशन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है. सीएम ने सेशन के खत्म होने पर कहा पहली बार ऐसा हुआ है कि विधानसभा का मानसून सेशन 11 दिन तक चला. पहले सेशन 10 दिन का निर्धारित किया गया था और बाद में इसे एक दिन के लिए बढ़ाया गया था.

6:15 PM, 10 Sep 2024 (IST)

विधायक रणधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

विधायक रणधीर शर्मा ने विधानसभा सेशन में कहा सत्ता में आते ही सुक्खू सरकार ने विधायक निधि को रोक दिया. सत्ता में आने के बाद अब तक कांग्रेस सरकार कोई जनहित की योजना शुरू नहीं कर पाई है. PWD और जल शक्ति विभाग में ठेकदारों की भारी मात्रा में देनदारी है. केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट को भी रोक दिया गया है. विधायक ने कहा साल 1990 से 1991 में शांता कुमार सरकार ने प्रदेश से कर्ज को खत्म किया था लेकिन उसके बाद की सरकारों ने हालत खराब किए हैं. बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि जितना कर्ज पूर्व की जयराम सरकार ने पांच साल में लिया. उतना कर्ज वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने 2 साल से पहले ही ले लिया है

1:15 PM, 10 Sep 2024 (IST)

महंगाई का झटका, प्रदेश में बिजली हुई महंगी, सदन में मिल्क सेस बिल पारित

हिमाचल प्रदेश में अब जनता की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. प्रदेश में अब से बिजली महंगी मिलेगी. हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन आज सदन में मिल्क सेस व एनवायरनमेंट सेस से जुड़ा बिल पारित हो गया है. जिसके बाद से अब हिमाचल में बिजली महंगी होगी. जिससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है और अब लोगों को बिजली का बिल बढ़ कर आएगा.

12:15 PM, 10 Sep 2024 (IST)

स्ट्रीट वेंडर के लिए बनेगी पॉलिसी, तहबाजारियों के लिए बनाई जाएगी कमेटी: सीएम सुक्खू

हिमाचल में तहबाजारियों को लेकर सदन में सीएम सुक्खू ने कहा कि विधानसभा सदस्य तहबाजारी को लेकर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर को लेकर पॉलिसी बनाई जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में मांग करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का पंजीकरण करना जरूरी है. संसदीय कार्यमंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सभी लोगों की भावनाओं को देखते हुए बाहर से आए लोग, जो यहां काम करते हैं उनके लिए पॉलिसी लाई जाए. इस मामले पर एक्शन लिया जाए, ताकि प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति विश्वास जागे.

जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी को अमलीजामा पहनाया जाएगा. इसको लेकर कमेटी बनाई जा रही है. जिसके बाद शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने पॉलिसी बनाने के लिए सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष का आभार प्रकट किया.

11 सितंबर को संजौली में हिंदू संगठनों द्वारा होने वाले प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून तोड़ने की इजाजत किसी को भी नहीं है. कानून अपना काम करेगा. जिस पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि संजौली में प्रदर्शन करने के लिए लोग अपने आप निकले हैं, उनका कोई नेता नहीं है. इसलिए इस मामले को अलग से देखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:जानिए हमीरपुर के एमएलए आशीष शर्मा ने किस जमीन को लेकर सदन में सुखविंदर सरकार पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें:हिमाचल में महंगी होगी बिजली, 10 पैसे प्रति यूनिट मिल्क सेस लगेगा, इंडस्ट्री पर भी पर्यावरण सेस, सीएम ने पेश किया बिल

11:59 AM, 10 Sep 2024 (IST)

क्वालिटी एजुकेशन में हिमाचल देशभर में 18वें स्थान पर: सीएम सुक्खू

हिमाचल विधानसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन आज सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया. जिसमें विधायक अनुराधा राणा ने लाहौल-स्पीति की भौगोलिक परिस्थितियों में स्कूलों के मर्ज करने को लेकर सवाल पूछा. जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए देशभर में स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है. अब तक देशभर में 76 हजार स्कूलों को मर्ज किया गया है. जिसकी शुरुआत गुजरात से हुई थी. जहां करीब 5400 स्कूलों को बंद किया गया है. सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 36 हजार स्कूल मर्ज किए गए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज के समय में क्वालिटी एजुकेशन में हम देशभर में 18वें स्थान पर आ गए हैं. इसलिए शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की बहुत ज्यादा जरूरत है.

ये भी पढ़ें:जानिए हमीरपुर के एमएलए आशीष शर्मा ने किस जमीन को लेकर सदन में सुखविंदर सरकार पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें:हिमाचल में महंगी होगी बिजली, 10 पैसे प्रति यूनिट मिल्क सेस लगेगा, इंडस्ट्री पर भी पर्यावरण सेस, सीएम ने पेश किया बिल

11:08 AM, 10 Sep 2024 (IST)

2 मिनट में खत्म हुआ प्रश्नकाल

हिमाचल विधानसभा मानसून सेशन का आज आखिरी दिन है. वहीं, आज सदन में केवल दो ही प्रश्नों की सूचना उपलब्ध हुई है. बाकी प्रश्नों की सूचना एकत्रित की जा रही है. इसलिए सदन में सिर्फ दो ही प्रश्नों पर चर्चा हुई और 2 मिनट में ही सदन में प्रश्नकाल समाप्त हो गया. इसके बाद अब सरकार द्वारा कागजात सभा पटल पर रखे जा रहे हैं. आज विधानसभा में प्रदेश की वित्तीय हालत पर चर्चा जारी रहेगी. वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस मुद्दे पर विपक्ष के हमलों का जवाब भी देंगे. गौरतलब है कि इस बार का मानसून सत्र 27 अगस्त से 9 सितंबर तक रखा गया था लेकिन बीते हफ्ते इसे एक दिन बढ़ाने का फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें:जानिए हमीरपुर के एमएलए आशीष शर्मा ने किस जमीन को लेकर सदन में सुखविंदर सरकार पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें:हिमाचल में महंगी होगी बिजली, 10 पैसे प्रति यूनिट मिल्क सेस लगेगा, इंडस्ट्री पर भी पर्यावरण सेस, सीएम ने पेश किया बिल

Last Updated : Sep 10, 2024, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details