हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में 27 से 30 जून तक चलेगा हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कई फिल्मी हस्तियां होंगी शामिल - HIMACHAL INTERNATIONAL FILM FESTIVAL

Himachal International Film Fest will be organized in Mandi : मंडी जिले में 27 से 30 जून तक हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कई फिल्मी हस्तियां इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगी. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 7:08 PM IST

मंडी:समाज में फैल रहे नशे और अन्य कुरीतियों पर प्रहार करने के लिए मंडी जिला में प्रदेश का पहला हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है. इस फिल्म फेस्टिवल में मायानगरी मुंबई की कई फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी. छोटी काशी मंडी में आयोजित होने वाला यह हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 27 से 30 जून तक चलेगा.

मंडी पहुंचे बॉलीवुड फिल्म निर्देशक पवन कुमार शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चकाचौंध की इस दुनिया में नशे के साथ अन्य कुरीतियों तेजी से अपने पैर पसार रही हैं. फिल्मी जगत में बहुत कम ऐसे निर्देशक हैं, जिनका ध्यान इनकी ओर जा रहा है. इन कुरीतियों जड़ से खत्म करने, युवा पीढ़ी और समाज को साहित्य के साथ जोड़ने के लिए फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से एक पहल की जा रही है. इस प्रयास में उनके साथ मंडी जिला की कुछ सामाजिक संस्थाएं भी आगे आई हैं.

पवन शर्मा ने बताया आज की फिल्में नाच गाने तक ही सीमित रह गई हैं. उनके पास बहुत सी ऐसी अच्छी फिल्में हैं, जिन्हें इंटरनेशनल अवार्ड तक मिले हुए हैं. लेकिन हमारे देश में उन फिल्मों को बड़े पर्दे पर आने नहीं दिया जाता है. इस फेस्टिवल के माध्यम से युवा पीढ़ी और जनता को अच्छी फिल्में देखने का संदेश भी दिया जाएगा. साथ इस फिल्म फेस्टिवल में हिमाचल की उन हस्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा. पवन ने कहा कि उन्होंने फिल्मी जगत, साहित्य, कला एवं पेंटिंग के जरिए समाज को सही दिशा में ले जाने में अपना योगदान दिया है. बता दें कि पवन कुमार शर्मा मंडी जिला के रहने वाले हैं और पिछले 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:गर्मियों की धूप में ऐसे करें अपनी स्किन की केयर, बीपी के मरीजों के लिए होता है ये बड़ा खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details