ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस 2025: परेड में भाग लेगा कुल्लू का ये लोकनृत्य दल, नई दिल्ली के लिए रवाना - KULLU FOLK DANCE GROUP

सूत्रधार कला संगम कुल्लू का 15 सदस्यीय लोकनृत्य दल नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस 2025 की परेड में भाग लेगा.

Sutradhar Kala Sangam Kullu
सूत्रधार कला संगम कुल्लू का लोकनृत्य दल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 10:13 AM IST

कुल्लू: सूत्रधार कला संगम कुल्लू का लोकनृत्य दल 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है. गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में ये दल भाग लेगा. इस दल को रवाना करते समय संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि दल में सूत्रधार कला संगम के 15 बेहतरीन कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

दल में ये कलाकार शामिल

अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि सूत्रधार कला संगम के इस 15 सदस्यीय दल में कार्यकारिणी सदस्य एवं कलाकार सनी के नेतृत्व में कुणाल कौशल, पवन, हिमांश दत्त, रोहित ठाकुर, गौरव, रजनीश ठाकुर, भास्कर शर्मा, कृष्णा देवी, द्रौपदी ठाकुर, करिश्मा ठाकुर, रीना, तारा देवी, ट्विंकल ठाकुर और तान्या शर्मा को शामिल होने का मौका मिला है. ये कलाकार महीना भर दिल्ली में रहकर अभ्यास करेंगे और 26 जनवरी को कर्तव्य पथ नई दिल्ली में होने वाली मुख्य परेड में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

देश-विदेश में दे चुके हैं प्रस्तुति

गौरतलब है कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू का लोकनृत्य दल अभी हाल ही में हुए कुल्लू दशहरा 2024 की लोकनृत्य प्रतियोगिता का विजेता दल रहा है. संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू ने अपने 48 सालों के इतिहास में कला संस्कृति के क्षेत्र में कई बार हिमाचल प्रदेश, भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों में और विदेशों में अपनी प्रस्तुतियों से अनेक आयामों को स्थापित किया है. इसके साथ ही हमारी संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में भी बढ़चढ़ कर अपना योगदान देती आ रही है. इसी कड़ी में संस्था द्वारा बाल प्रतिभाओं के शारीरिक व मानसिक विकास और नशे के दुष्प्रभाव को समाप्त करने के लिए पिछले 13 सालों से सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स कार्यशाला का आयोजन किया जाता आ रहा है.

सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स कार्यशाला

सूत्रधार कला संगम कुल्लू के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि इस बार भी सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स कार्यशाला का शुभारंभ 6 जनवरी से किया जा रहा है. जिसमें 4 साल से लेकर 16 साल तक के बच्चे नृत्य की बारीकियां सीखेंगे. इस कार्यशाला का समापन 9 फरवरी को ग्रैंड फिनाले के रूप में एक भव्य कार्यक्रम द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी नेहा पुरी सेना में बनी कैप्टन, मेरठ में मिली पहली पोस्टिंग

कुल्लू: सूत्रधार कला संगम कुल्लू का लोकनृत्य दल 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है. गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में ये दल भाग लेगा. इस दल को रवाना करते समय संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि दल में सूत्रधार कला संगम के 15 बेहतरीन कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

दल में ये कलाकार शामिल

अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि सूत्रधार कला संगम के इस 15 सदस्यीय दल में कार्यकारिणी सदस्य एवं कलाकार सनी के नेतृत्व में कुणाल कौशल, पवन, हिमांश दत्त, रोहित ठाकुर, गौरव, रजनीश ठाकुर, भास्कर शर्मा, कृष्णा देवी, द्रौपदी ठाकुर, करिश्मा ठाकुर, रीना, तारा देवी, ट्विंकल ठाकुर और तान्या शर्मा को शामिल होने का मौका मिला है. ये कलाकार महीना भर दिल्ली में रहकर अभ्यास करेंगे और 26 जनवरी को कर्तव्य पथ नई दिल्ली में होने वाली मुख्य परेड में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

देश-विदेश में दे चुके हैं प्रस्तुति

गौरतलब है कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू का लोकनृत्य दल अभी हाल ही में हुए कुल्लू दशहरा 2024 की लोकनृत्य प्रतियोगिता का विजेता दल रहा है. संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि सूत्रधार कला संगम कुल्लू ने अपने 48 सालों के इतिहास में कला संस्कृति के क्षेत्र में कई बार हिमाचल प्रदेश, भारत वर्ष के विभिन्न प्रान्तों में और विदेशों में अपनी प्रस्तुतियों से अनेक आयामों को स्थापित किया है. इसके साथ ही हमारी संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में भी बढ़चढ़ कर अपना योगदान देती आ रही है. इसी कड़ी में संस्था द्वारा बाल प्रतिभाओं के शारीरिक व मानसिक विकास और नशे के दुष्प्रभाव को समाप्त करने के लिए पिछले 13 सालों से सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स कार्यशाला का आयोजन किया जाता आ रहा है.

सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स कार्यशाला

सूत्रधार कला संगम कुल्लू के अध्यक्ष दिनेश सेन ने बताया कि इस बार भी सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स कार्यशाला का शुभारंभ 6 जनवरी से किया जा रहा है. जिसमें 4 साल से लेकर 16 साल तक के बच्चे नृत्य की बारीकियां सीखेंगे. इस कार्यशाला का समापन 9 फरवरी को ग्रैंड फिनाले के रूप में एक भव्य कार्यक्रम द्वारा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी नेहा पुरी सेना में बनी कैप्टन, मेरठ में मिली पहली पोस्टिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.