शिमला:हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जिला शिमला के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिक्कर में स्टाफ की कमी पर कड़ा संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने सरकार की ओर से इस बाबत दायर शपथ पत्र का अवलोकन किया, जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि इस शपथ पत्र में सीएचसी टिक्कर में स्टाफ की नियुक्ति, कार्यभार ग्रहण/उपलब्धता के संबंध में पूरी सूचना नहीं है. यह भी स्पष्ट है कि कुछ पदों पर अभी तक कोई नियुक्ति नहीं की गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने उपरोक्त स्थिति को देखते हुए एक बार फिर से प्रतिवादियों को निर्देश दिया कि वे अगली सुनवाई से पहले इस बारे में पूरे विवरण के साथ अपना अनुपालन शपथ पत्र दाखिल करें.
उल्लेखनीय है कि टिक्कर के सीएचसी में स्टाफ की कमी के संबंध में कहा था कि यह मामला दयनीय स्थिति को दर्शाता है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने कहा था कि स्टाफ की स्पष्ट रूप से काफी कमी है. यह बात इस से स्पष्ट है कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र में तीन चिकित्सा अधिकारियों के पद के स्थान पर केवल एक चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की गई है.