हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में SJVN के 3 बिजली प्रोजेक्ट टेकओवर मामले की सुनवाई 7 जनवरी तक टली - HIMACHAL HC ON SJVN

हिमाचल हाईकोर्ट ने एसजेवीएन के तीन बिजली प्रोजेक्ट टेकओवर करने से जुड़े मामले की सुनवाई 7 जनवरी को तय की है.

Himachal High Court
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 12 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में एसजेवीएन के तीन बिजली प्रोजेक्ट टेकओवर करने से जुड़े मामले की सुनवाई 7 जनवरी के लिए टल गई. इस मामले में हाईकोर्ट ने सतलुज जल विद्युत निगम के खिलाफ कोई सख्त कदम न उठाने के आदेश दिए हैं. केंद्र सरकार के उपक्रम और प्रदेश सरकार के बीच रॉयल्टी को लेकर खींचतान चल रही है.

सतलुज जल विद्युत निगम की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि हाईकोर्ट में मामले के लंबित रहते केंद्र सरकार के तीन उपक्रमों को प्रदेश सरकार की ओर से टेकओवर करने की तैयारी की जा रही है. इस पर प्रदेश सरकार ने कोर्ट को बताया था कि वह केंद्र सरकार के संबंधित प्रतिनिधियों से एक बार फिर रॉयल्टी को लेकर जल्द ही बातचीत करने जा रहे है और मामले को आपसी सहमति से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.

रॉयल्टी पर सहमति न होने पर टेकओवर की चेतावनी

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान और न्यायाधीश न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य की खंडपीठ के सामने सतलुज जल प्रबंधन निगम की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई. सरकार के अनुसार मामले में प्रदेश के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. प्रदेश सरकार ने 20 दिसंबर 2023 को एक पत्र जारी कर एसजेवीएनएल को 15 दिनों के भीतर रिवाइज की गई रॉयल्टी पर अपनी सहमति न देने की सूरत में एसजेवीएनएल के सुन्नी, लुहरी और धौलासिद्ध प्रोजेक्टों को टेकओवर करने की चेतावनी जारी की है.

हिमाचल प्रदेश सरकार का कहना है कि बिजली प्रोजेक्ट में अपनी रॉयल्टी को 12, 18 और 30 फीसदी से बढ़ाकर 20, 30 और 40 फीसदी कर दिया है. वहीं, एसजेवीएन को दिए गए प्रोजेक्टों से पांच फीसदी रॉयल्टी भी नहीं आ रही है. एसजेवीएन ने प्रदेश सरकार से यह प्रोजेक्ट तो ले लिए थे, लेकिन आज तक इंप्लीमेंटेशन एग्रीमेंट साइन नहीं किया. इसलिए अब कंपनी को प्रदेश सरकार की नई शर्तों के अनुसार एग्रीमेंट करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट से पुनर्नियुक्त कर्मचारी को मिली बड़ी राहत, सरकार को संशोधित वेतनमान का लाभ देने के आदेश जारी

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा में 7 साल के विनियोग विधेयक एक साथ हुए पारित, लोक लेखा समिति ने देरी से किए थे क्लियर

ये भी पढ़ें: विधानसभा के विंटर सेशन में पक्ष-विपक्ष के बीच गर्मी, दागी अफसरों को री-इंगेज करने पर उठे सवाल तो सीएम ने किया बचाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details