धर्मशाला: प्रदेश सरकार निचले हिमाचल के शीतकालीन प्रवास के लिए वीरवार को कांगड़ा पहुंचेगी. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचेंगे. प्रवास के दौरान सीएम विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे.
प्रवास के दौरान सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. बता दें कि 16 से 25 जनवरी तक प्रदेश सरकार का शीतकालीन प्रवास कांगड़ा में होगा. वीरवार को सीएम दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचेंगे और मिनी सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे इसके साथ ही जनसमस्याएं भी सुनेंगे. 17 जनवरी को मुख्यमंत्री जिला परिषद भवन धर्मशाला और मीटिंग हॉल का उद्घाटन करने के साथ-साथ पुलिस लाइन धर्मशाला में नवनिर्मित महिला पुलिस स्टेशन भवन का शुभारंभ करेंगे. साथ ही स्टेडियम रोड के पास धौलाधार फूड स्ट्रीट मार्केट की आधारशिला रखेंगे.
इसके साथ ही सीएम मैक्लोडगंज में रीजनल मॉनिटरिंग सेंटर का शुभारंभ और अप्पर दाड़ी स्थित कंड सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. 18 जनवरी को सीएम बासा नगरोटा सूरियां में वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का शुभारंभ करेंगे. सीएम ज्वाली के जरोट में हाई लेवल ब्रिज का भूमि पूजन, ज्वाली के थांगर में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास, ज्वाली अर्बन वॉटर सप्लाई स्कीम और नगरोटा सूरियां के लिए सीवरेज योजना का शिलान्यास करेंगे.