हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन तक कांगड़ा में शीतकालीन प्रवास करेगी सरकार, इन योजनाओं के होंगे उद्घाटन-शिलान्यास - WINTER SOJOURN OF GOVT

प्रदेश सरकार निचले हिमाचल के शीतकालीन प्रवास के लिए वीरवार को कांगड़ा पहुंचेगी. पढ़ें पूरी खबर

कांगड़ा में शीतकालीन प्रवास करेगी सरकार
कांगड़ा में शीतकालीन प्रवास करेगी सरकार (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 7:37 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश सरकार निचले हिमाचल के शीतकालीन प्रवास के लिए वीरवार को कांगड़ा पहुंचेगी. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचेंगे. प्रवास के दौरान सीएम विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे.

प्रवास के दौरान सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. बता दें कि 16 से 25 जनवरी तक प्रदेश सरकार का शीतकालीन प्रवास कांगड़ा में होगा. वीरवार को सीएम दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचेंगे और मिनी सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे इसके साथ ही जनसमस्याएं भी सुनेंगे. 17 जनवरी को मुख्यमंत्री जिला परिषद भवन धर्मशाला और मीटिंग हॉल का उद्घाटन करने के साथ-साथ पुलिस लाइन धर्मशाला में नवनिर्मित महिला पुलिस स्टेशन भवन का शुभारंभ करेंगे. साथ ही स्टेडियम रोड के पास धौलाधार फूड स्ट्रीट मार्केट की आधारशिला रखेंगे.

कांगड़ा में शीतकालीन प्रवास करेगी सरकार (ETV BHARAT)

इसके साथ ही सीएम मैक्लोडगंज में रीजनल मॉनिटरिंग सेंटर का शुभारंभ और अप्पर दाड़ी स्थित कंड सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे. 18 जनवरी को सीएम बासा नगरोटा सूरियां में वाइल्ड लाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का शुभारंभ करेंगे. सीएम ज्वाली के जरोट में हाई लेवल ब्रिज का भूमि पूजन, ज्वाली के थांगर में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास, ज्वाली अर्बन वॉटर सप्लाई स्कीम और नगरोटा सूरियां के लिए सीवरेज योजना का शिलान्यास करेंगे.

19 जनवरी को मुख्यमंत्री नूरपुर में जिला फारेंसिक यूनिट नूरपुर का उदघाटन करेंगे.साथ ही एसपी कार्यालय के प्रशासनिक भवन और कंडवाल राजकीय सीसे स्कूल के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. नूरपुर से सीएम सुक्खू मनाली जाएंगे और 20 जनवरी शाम को वापिस धर्मशाला पहुचेंगे. 21 जनवरी को सीएम कांगड़ा विधनसभा के दौरे के दौरान कांगड़ा शहर के साथ लगती पंचायतों की सीवरेज योजना का शिलान्यास करने के साथ मटौर के बाग में जनसभा को संबोधित करेंगे.

जिलाधीश कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि,'24 जनवरी मुख्यमंत्री धर्मशाला के ढगवार में मिल्क प्लांट का शिलान्यास करेंगे और दाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे. 25 जनवरी को सीएम बैजनाथ में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. साथ ही पैराग्लाइडिंग स्कूल बीड़ और बीड़ में पार्किंग का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा सीएम विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास भी करेंगे. 25 को बैजनाथ से ही सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू शिमला के लिए रवाना होंगे.'

ये भी पढ़ें: सीएम ने दिए ई-बसों की खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश, HRTC बेड़े में शामिल होंगी ये 327 बसें

ABOUT THE AUTHOR

...view details