शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में आग लगने के मामले थम नहीं रहे हैं. आये दिन आग लगने की घटनाओं में लाखों का नुकसान हो रहा है. ताजा मामले में शिमला जिला के उपमंडल ठियोग का है. जहां घुंड पंचायत में आग लगने से करीब 2500 सेब के पेड़ जलकर राख हो गए, जिसके कारण 15 परिवारों की रोजी रोटी पर संकट आ गया है. गनीमत यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार ठियोग की ग्राम पंचायत घुंड में सेब के बगीचे में अचानक आग लग गयी, जिसमें करीब 2500 पौधे जलकर राख हो गए. इसके अलावा बागवानों द्वारा सर्दियों के लिए इक्कठा किया गाय का चारा भी आग की भेंट चढ़ गया. वहीं, 20 से 22 टोली भी आग की चपेट में आ गयी. बताया जा रहा है कि आग नेरहा नाला से लगनी शुरू हुई, जो घड़ेडी और घुंड होकर वहां पूरे क्षेत्र में फैल गयी. इस अग्निकांड में लाखो के नुकसान का अनुमान है.
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस अग्निकांड में घुंड निवासी लोकिंद्र, केवल राम, दिनेश, साधु राम, नरेश, बेली राम, मोहिंदर रत्न और चेतराम सहित कुल 15 बागवानों के बगीचे को भारी नुकसान हुआ है.
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, "ठियोग उपमंडल के ग्राम पंचायत घुंड में सेब के बगीचे में आग लगने की सूचना मिली है. इस घटना में करीब 2500 सेब के पेड़ जलकर राख हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है".
ये भी पढ़ें: शिमला में सेब के बगीचे में काम करने वाले नेपाली मजदूर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार