शिमला: राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश की राजधानी नशे का गढ़ बनता जा रहा है. पुलिस ने शिमला में तीन नशा तस्करी गैंग का भंडाफोड़ भी किया है. वहीं, ताजा मामले में शिमला पुलिस ने चार नशा तस्करों को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है. इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. ये चारों नशा तस्कर दो अलग-अलग बसों में सफर कर रहे थे.
7.5 चिट्टे के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने तारा देवी के पास शिमला से शोघी की ओर जा रही एक एचआरटीसी की बस को चेकिंग के लिए रोका. पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान बस से 2 लोगों को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी कमलेश कुमार और जितेंद्र कुमार के कब्जे से पुलिस ने 7.500 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
8.33 ग्राम चिट्टे के साथ 2 महिलाएं गिरफ्तार