हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्रिप्टो ठगी, शिमला के कारोबारी ने गंवाए 32 लाख, दम्पत्ति ने दिया था पैसे दोगुने होने का लालच - Himachal Crypto Currency Fraud - HIMACHAL CRYPTO CURRENCY FRAUD

Crypto Currency Fraud with Businessman in Shimla: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ सालों से लगातार क्रिप्टो फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में शिमला के एक कारोबारी को पैसा डबल करने के लालच में 32 लाख का चूना लगा है.

Crypto Currency Fraud with Businessman in Shimla
Crypto Currency Fraud with Businessman in Shimla

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 1:38 PM IST

शिमला: पैसे दोगुने करने का लालच शिमला के एक कारोबारी को मंहगा पड़ा. क्रिप्टो में निवेश का लालच पालने वाले शिमला के एक कारोबारी के 32 लाख डूब गए. एक दम्पत्ति के झांसे में आकर कारोबारी ने ये रकम लगाई थी. ठगे जाने के बाद कारोबारी ने दम्पति के खिलाफ शिमला के सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है.

वर्चुअल करेंसी कोरवियो कॉइन में किया निवेश

पुलिस को दी शिकायत में शिमला के लक्कड़ बाजार में दुकान करने वाले बलविंदर कुमार ने बताया कि अनुज और उनकी पत्नी प्रिया ने उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश के बारे में बताया. दम्पत्ति ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर रकम दोगुना हो जाएगी. उसे कोरवियो कॉइन में निवेश कर रुपए डबल करने का झांसा दिया गया. शिकायतकर्ता के मुताबिक अनुज पुंडीर और उसकी पत्नी प्रिया पुंडीर ने उनसे वर्चुअल करेंसी कोरवियो कॉइन में 32 लाख रुपये की रकम इस भरोसे के साथ निवेश कराई थी कि ये राशि दोगुनी हो जाएगी. कारोबारी के अनुसार न तो राशि दोगुनी हुई और न ही दोनों ने मूल राशि वापस दी. बाद में दोनों उनकी फोन कॉल्स को भी नजरअंदाज करने लगे थे. मामले की पुष्टि एसपी शिमला संजीव गांधी ने की है.

"सदर थाने में क्रिप्टो करेंसी ठगी की शिकायत दर्ज हुई है. आरोपित दम्पति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है." - संजीव गांधी, एसपी शिमला

शिमला पुलिस ने लोगों से ऐसे ठगी करने वालों के झांसे में न आने की अपील की है. इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है. पुलिस ने ऐसे लोगों के झांसे में न आने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 3 सालों में क्रिप्टो करेंसी के 18 मामले दर्ज, 26 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details