शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा का चुनाव रोचक हो गया है. हालांकि, 68 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के पास चालीस सीटें हैं और पार्टी के पास बहुमत है, लेकिन भाजपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस को हतप्रभ कर दिया है. अब कांग्रेस भी मौजूदा परिस्थितियों के अनुरूप रणनीति बना रही है. कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, राज्यसभा सीट के लिए भाजपा ने हर्ष महाजन को मैदान में उतारा है. एक सीट के लिए अब 27 फरवरी मंगलवार को मतदान होगा. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. यही नहीं, पार्टी ने तीन लाइन का व्हिप भी जारी किया है.
राज्यसभा सीट के लिए मतदान के ठीक एक दिन बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में ही कैबिनेट मीटिंग होगी. विधानसभा का ये सत्र 29 फरवरी तक होगा. यानी सत्र से पहले एक और कैबिनेट मीटिंग होगी. कांग्रेस विधायक दल की बैठक 26 फरवरी को शिमला में एक निजी होटल में होगी. ये बैठक शाम सात बजे बुलाई गई है.
कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक हर्षवर्धन चौहान की तरफ से जारी परिपत्र में दर्ज किया गया है कि सभी विधायक 26 फरवरी की मीटिंग में मौजूद रहें. कांग्रेस विधायकों को 27 फरवरी को अभिषेक मनु सिंघवी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा गया है. साथ ही पार्टी की तरफ से प्राधिकृत एजेंट को मत दिखाने के बाद पेटी में डालने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.