शिमला:हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डीसी-एसपी सम्मेलन की अध्यक्षता करने के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं. शिमला में सुबह 8 बजे शुरू हुई डीसी-एसपी सम्मेलन की अध्यक्षता करने के बाद सीएम सुक्खू ने शिमला से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. दिल्ली में आज कांग्रेस ने एक रैली रखी है. जिसे अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोपहर बाद 3 बजे संबोधित करेंगे. जिसमें शामिल होने के लिए सीएम सुक्खू दिल्ली रवाना हो गए है. इसके बाद उनका कार्यक्रम मुंबई जाने का तय है. जहां वे महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को एक फेज में चुनाव होंगे. जिसका रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित होगा. ऐसे में कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई हार का हिसाब किताब महाराष्ट्र में पूरा करना चाह रही है. जिसके लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है.
दिल्ली में बड़े नेताओं से भी मिलेंगे सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री ने सुबह 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने के बाद सीएम सुक्खू महाराष्ट्र जाएंगे. यहां पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के बाद सीएम सुक्खू दिल्ली लौटेंगे. इस दौरान सीएम सुक्खू पार्टी हाईकमान से भी मुलाकात कर सकते हैं. जिसमें हिमाचल में प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक स्तर पर गठित होने वाली नई कार्यकारिणी को लेकर चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की सिफारिश पर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कार्यकारणी को भंग कर दिया है. अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ही अपने पद पर बची हैं. ऐसे में अब आने वाले समय में कांग्रेस कार्यकारणी का नए सिरे से गठन किया जाना है.