नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होगा, जिसमें कुल 574 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस बीच बीसीसीआई ने अगले तीन सीजन के लिए टूर्नामेंट के शुरू होने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. यह आईपीएल के लिए बड़ा कदम है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. तारीखों के अनुसार 2025 का आईपीएल 14 मार्च से शुरू होगा और फाइनल 25 मई को होगा. इसके अलावा 2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई तक खेला जाएगा, वहीं 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई तक खेला जाएगा.
अगले सीजन में और अधिक मैच खेले जाएंगे
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को फ्रेंचाइजी को भेजे गए एक ईमेल में आईपीएल ने टूर्नामेंट के लिए तारीखों की एक विंडो दी है. यह आखिरी तारीख होने की संभावना है. आईपीएल 2025 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. यह पिछले तीन सीजन में खेले गए मैचों की संख्या है. जब बीसीसीआई ने अपने अधिकार बेचे थे, तब प्रति सीजन 84 मैच खेलने की बात थी, 2023 और 2024 में 74-74 मैच, 2025 और 2026 में 84 मैच और 2027 में 94 गेम तक, जो अब तक नहीं हो पाया है.
In an unprecedented move, the IPL has released the dates for the next three seasons
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 22, 2024
The 2025 IPL will start on March 14 with the final on May 25 https://t.co/wmzgIiJdkh
आईपीएल नीलामी पर सबका ध्यान
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का फैंस को हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है. आईपीएल ने दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक बेहतरीन मंच दिया है. इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों मिलती है. आईपीएल में खिलाड़ियों के रिटेन होने के बाद अब फैंस की नजरें मेगा ऑक्शन पर टिकी हैं. इस नीलामी में कई फ्रेंचाइजी द्वारा पूरी तरह से नई टीमें बनाने की उम्मीद है और कई महंगे खिलाड़ियों को भी खरीदे जाने की उम्मीद है.
नीलामी में कई खिलाड़ी शामिल
इस बार मेगा नीलामी में 574 खिलाड़ियों में से 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी, 193 कैप्ड विदेशी खिलाड़ी, 3 एसोसिएट नेशनल खिलाड़ी, 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में से केवल 204 खिलाड़ी ही खरीद के लिए उपलब्ध होंगे. जिसमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.