हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में इतना महंगा हुआ सीमेंट का बैग, नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू - Himachal Cement Price Hike - HIMACHAL CEMENT PRICE HIKE

Himachal Cement Price Increase: हिमाचल में अब लोगों को अपने सपनों का घर बनाना महंगा पड़ने वाला है, क्योंकि प्रदेश में सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं. प्रदेश में सीमेंट 10 रुपए प्रति बैग महंगा हुआ है. जिससे लोगों की जेब पर अब खासी मार पड़ने वाली है.

Himachal Cement Price Increase
हिमाचल में बढ़े सीमेंट के दाम (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 10:00 AM IST

शिमला: हिमाचल में खाने पीने की वस्तुओं की महंगाई से मुश्किल में चल रही रसोई के बाद अब घर बनाना भी महंगा हो गया है. हर तरफ महंगाई की मार से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. बाजार में हर वस्तु की लगातार बढ़ती कीमतों से लोगों को रोजमर्रा के खर्च चलाना पहले ही मुश्किल हो गया है. ऐसे में कंपनियों ने अब सीमेंट के दाम भी बढ़ा दिए हैं. जो गुरुवार देर रात से लागू हो गए हैं. ऐसे में लोग अब सीमेंट खरीदने जाएंगे तो उनको 10 रुपए प्रति बैग के हिसाब से अधिक कीमत चुकानी होगी. अभी आने वाले दिनों में सीमेंट के रेट और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. जिससे सपनों का घर बनाने वाले लोगों की दिक्कतें अभी और बढ़ सकती हैं.

डीलरों ने बढ़ाए रेट

कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ा दिए हैं. जिसकी सूचना डीलरों को दी जा चुकी है. ऐसे में अब सीमेंट के नए भाव लागू हो गए हैं. प्रदेश की बात करें तो हर जिले में सीमेंट की कीमतें अलग-अलग है. जिलों में 430 से लेकर 520 रुपये तक सीमेंट बिकेगा. इसी साल अप्रैल महीने में सीमेंट 10 रुपए प्रति बैग सस्ता हुआ था. जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस की थी, लेकिन लोगों को ये राहत अधिक दिनों तक नहीं मिली. अब फिर से प्रदेश में सीमेंट 10 रुपए बैग महंगा हुआ है.

हिमाचल में फिर महंगा हुआ सीमेंट (File Photo)

शिमला में अभी तक स्टोर में सीमेंट के बैग की कीमत 420 रुपए थी, जो अब बढ़कर 430 रुपए हो गई है. प्रदेश में हर कंपनी के सीमेंट की अलग-अलग कीमत है. कुछ सालों से लगातार सीमेंट के दाम बढ़ रहे हैं. पिछले पांच से सात सालों में सीमेंट 180 रुपये तक महंगा हुआ है. चिंता की बात है कि हिमाचल में उत्पादन होने के बाद भी यहां के लोगों को सीमेंट महंगा खरीदना पड़ रहा है, जो लोगों की समझ से बाहर है कि आखिर क्या वजह है कि प्रदेश में उत्पादन होने के बाद यहीं पर सीमेंट महंगा बिक रहा है?

ये भी पढ़ें:झूला पुल में बैठकर ब्यास नदी पार कर जनता से मिलने पहुंचे विक्रमादित्य सिंह, सस्पेंशन वैली ब्रिज की रखी आधारशिला

ये भी पढ़ें: हवाई सेवाओं के नए रूट से प्रदेश में टूरिज्म को लगेंगे पंख, पर्यटन अधोसंरचना के विकास के लिए नवोन्मेषी प्रयास: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details