शिमला: हिमाचल में खाने पीने की वस्तुओं की महंगाई से मुश्किल में चल रही रसोई के बाद अब घर बनाना भी महंगा हो गया है. हर तरफ महंगाई की मार से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. बाजार में हर वस्तु की लगातार बढ़ती कीमतों से लोगों को रोजमर्रा के खर्च चलाना पहले ही मुश्किल हो गया है. ऐसे में कंपनियों ने अब सीमेंट के दाम भी बढ़ा दिए हैं. जो गुरुवार देर रात से लागू हो गए हैं. ऐसे में लोग अब सीमेंट खरीदने जाएंगे तो उनको 10 रुपए प्रति बैग के हिसाब से अधिक कीमत चुकानी होगी. अभी आने वाले दिनों में सीमेंट के रेट और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. जिससे सपनों का घर बनाने वाले लोगों की दिक्कतें अभी और बढ़ सकती हैं.
डीलरों ने बढ़ाए रेट
कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ा दिए हैं. जिसकी सूचना डीलरों को दी जा चुकी है. ऐसे में अब सीमेंट के नए भाव लागू हो गए हैं. प्रदेश की बात करें तो हर जिले में सीमेंट की कीमतें अलग-अलग है. जिलों में 430 से लेकर 520 रुपये तक सीमेंट बिकेगा. इसी साल अप्रैल महीने में सीमेंट 10 रुपए प्रति बैग सस्ता हुआ था. जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस की थी, लेकिन लोगों को ये राहत अधिक दिनों तक नहीं मिली. अब फिर से प्रदेश में सीमेंट 10 रुपए बैग महंगा हुआ है.