शिमला: राजधानी शिमला में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल शिमला के संजौली इलाके में स्थित कब्रिस्तान के पास एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है. मृतक मंडी जिले के बल्दवाड़ा का रहने वाला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि शुक्रवार सुबह ढली पुलिस थाने को सूचना मिली कि कब्रिस्तान के पास एक युवक बेहोश पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को आईजीएमसी शिमला ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस को शराब और अन्य नशीली सामग्री भी मिली है. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने नशा किया था या नहीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. परिवार के सदस्यों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़का कब्रिस्तान के पास पड़ा हुआ है, जो कि बेहोश है. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत करार दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा."
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से नशे के चलते युवकों की मौत के कई मामले सामने आए हैं. जिसके चलते अब सरकार भी इस ओर गंभीरता दिखा रही है. वहीं, पंचायत स्तर और महिला मंडलों ने भी नशे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.