रामपुर:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एक बार फिर से कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की बात भी सीएम सुखविंदर सिंह नहीं सुनते, फिर भी वो जबरन मुख्यमंत्री का गुणगान करते हैं. जनता सब जानती है. वोट की चोट से सबक सिखाएगी. जय राम ठाकुर पार्टी द्वारा रामपुर के झाकड़ी में आयोजित पन्ना प्रमुख कार्यक्रम के दौरान ये बाते कही. कार्यक्रम में उनके साथ मंडी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत भी मौजूद थीं.
इस दौरान यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि 15 महीने में इस प्रदेश का भट्ठा बिठाकर रख दिया है. उन्होंने बताया कि जनता से झूठे वादे और महिलाओं को 15 -15 सो रुपये देने का वादा किया. वहीं बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वो भी पूरा नहीं हो किया. इसके अलावा पशुपालकों से गोबर लेने का वादा और उनसे दूध को महंगे दामों पर खरीदने का वादा भी पूरा नहीं किया. केंद्र सरकार से पैसा मिला वही पैसा आपदा प्रभावितों को दिया गया. इसके बावजूद भी केंद्र सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जाता है.
जयराम ठाकुर ने बताया कि आने वाले समय में यह सरकार भी जल्द गिरने वाली है, क्योंकि सुख की अनुभूति किसी को भी नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि टिक्कर खमाडी सड़क के लिए 10 करोड़ की राशि मेरे द्वारा ही जारी की गई थी, जिससे आज वहां पर टायरिंग हो रही है. वहीं उन्होंने रामपुर के लोगों को बताया कि भावनाओं में बहते बहते कई दौर गुजर चुका है. भावनाओं में आकर निर्णय लेना उचित नहीं है.