हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन से शुरू होगा हिमाचल का शीतकालीन सत्र, विधानसभा स्पीकर ने दी जानकारी - HIMACHAL WINTER SESSION 2024

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि 18 दिसंबर से हिमाचल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा.

HIMACHAL ASSEMBLY WINTER SESSION 2024
हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024 (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 3:32 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने दी है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला स्थित तपोवन में आयोजित किया जाएगा. इस सत्र में कुल 4 बैठकें आयोजित की जाएगी. ये वर्तमान कांग्रेस सरकार का 7वां सत्र होगा.

राजभवन भेजा सत्र आयोजन का प्रस्ताव

विदेश दौरे से लौटते ही विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रदेश सरकार के सत्र आयोजन के प्रस्ताव को स्वीकारते हुए राज्यपाल की स्वीकृति के लिए राजभवन भेज दिया गया है. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी. कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में सत्र आयोजन की व्यवस्था के लिए उन्होंने सियोल से ही जिला कांगड़ा प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. इसके साथ ही सारी व्यवस्था का जायजा लेने वे खुद जल्द ही धर्मशाला का दौरा करेंगे.

विधानसभा सचिवालय पहुंचे पर हुआ स्वागत

इससे पहले विदेश दौरे से वापस लौटने के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया हिमाचल विधानसभा सचिवालय परिसर पहुंचे. जहां उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया और विधायक मलेन्द्र राजन एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्पीकर का स्वागत किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका ये दौरा शिक्षाप्रद, व्यावहारिक और जानकारीपूर्ण था.

ये भी पढ़ें:2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में जश्न मनाएगी सुक्खू सरकार, इन नेताओं को किया जाएगा आमंत्रित

ABOUT THE AUTHOR

...view details