हमीरपुर:वर्ष 2022 में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए गए, रि. कैप्टन रंजीत राणा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि अभी तक यह फाइनल नहीं हुआ है कि वह किसी राजनीतिक दल से चुनाव मैदान में उतरेंगे या फिर आजाद उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. उनका चुनाव लड़ना लगभग तय है.
हमीरपुर जिला की साख को बचाने के लिए:रि. कैप्टन रंजीत राणा जो वर्तमान में जिला परिषद के सदस्य भी हैं, उन्होंने सोमवार (1 अप्रैल को) सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर प्रचार-प्रसार की कमान संभाल ली है. इस दौरान रणजीत राणा ने कहा कि इस बार का चुनाव हमीरपुर जिले की साख को बचाने के लिए है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए वह चुनाव मैदान में उतरे हैं.
चुनाव नहीं लड़ने का दबाव बनाया जा रहा:रि. कैप्टन रंजीत राणाने कहा "मुझे चुनाव मैदान में उतरने के लिए लगातार मना किया जा रहा है. मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है लेकिन मेरा चुनाव लड़ना तय है. एक पूर्व सैनिक होने के नाते चुनाव मैदान में उतरे हैं और अब पीछे हटने वाले नहीं है. जिस तरह से फौज में दुश्मन को लड़ाई करके हराया जाता है, अपनी सीमा को बचाया जाता है. इसी तरह इस बार हमीरपुर जिला को दुश्मनों से बचाया जाएगा. हमीरपुर जिला की साख और अस्तित्व को बचाने के लिए मैदान में उतरे हैं और चुनाव लड़ा जाएगा लोगों के आशीर्वाद से जीता भी जाएगा."
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के भरोसेमंद:गौरतलब है कि रंजीत राणा पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के भरोसेमंद सिपहसलारों में शामिल है. 2022 के विधानसभा चुनाव में जब पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था तो उन्होंने अपनी तरफ से रि. कैप्टन रणजीत राणा को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था. रि. कैप्टन ने अपने मेजबान प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा से कुछ मतों से हार स्वीकार की थी. अबकी बार राजेंद्र राणा भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाए गए हैं. ऐसे में कैप्टन रंजीत राणा बगावत पर उतरकर आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए हैं.
ये भी पढ़ें:जयराम ठाकुर ने धूमल परिवार को नीचा दिखाने के लिए राजेंद्र राणा की कराई भाजपा में एंट्री- विधायक चंद्र शेखर - MLA Chander Shekhar ON JAIRAM