शिमला:सत्ता पक्ष और विपक्ष की बीच सदन में तीखी नोक-झोंक के बीच कुछ पल ऐसे भी आते हैं, जब सारी कड़वाहट घुल जाती है और दोनों पक्ष के सदस्य खिलखिलाने लगते हैं. इन दिनों कांग्रेस में सुधीर शर्मा किसी न किसी रूप में मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. गुरुवार को भी सदन में एक अवसर ऐसा आया, जब सुधीर का जिक्र हुआ तो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष के बीच रोचक चर्चा हो गई. दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान पर्यटन से जुड़ा एक सवाल आया था. उस पर सुधीर शर्मा ने भी एक अनुपूरक सवाल किया था.
सुधीर शर्मा जानना चाहते थे कि कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की घोषणा से संबंधित कोई डीपीआर तैयार हुई है क्या? सवालों का जवाब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दे रहे थे. सीएम ने सुधीर शर्मा के अनुपूरक सवाल का जवाब देने से पहले उन्हें पूर्व में वरिष्ठ मंत्री और सदन का वरिष्ठ सदस्य बताया. जब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व में वरिष्ठ मंत्री शब्द कहा तो नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुस्कुराते हुए पूछा- बनेंगे? उनका आशय ये था कि क्या सुधीर शर्मा मंत्री बनेंगे.
इस पर सीएम ने जवाब दिया-बनेंगे, भविष्य के गर्भ में बहुत कुछ छिपा हुआ है. सीएम ने साथ ही ये भी कहा कि हम विपक्ष को खुश रखना चाहते हैं. उनका कहने का मतलब था कि विपक्ष के सदस्य ऐसी चर्चा से खुश रहते हैं जिसमें सरकार पर तंज कसने का मौका मिले. क्योंकि सुधीर शर्मा के समर्थक उन्हें मंत्री न बनाए जाने से नाराज हैं तो विपक्ष को ऐसी खबरों से मसाला मिलता रहता है. सीएम के कहने का यही आशय था कि विपक्ष ऐसी चर्चा से खुश रहता है और सरकार विपक्ष को खुश रखना चाहती है. जिस समय नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुधीर शर्मा को मंत्री बनाए जाने वाली बात छेड़ी तो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मूड में आकर जवाब दे रहे थे.
सीएम सुक्खू के शब्द हूबहू ये रहे
सुधीर जी हमारे वरिष्ठ सदस्य रहे हैं, वरिष्ठ मंत्री रहे हैं. एयरपोर्ट (कांगड़ा) के मामले में हमेशा हमारे से बात होती रही है, जो और प्रोजेक्ट्स आएंगे, देखते रहेंगे. और मैं साथ ही सदस्यों से ये भी चाहूंगा...