हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर के भोरंज में प्रचार के दौरान कांग्रेस पर तीखे हमले किए. अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता की संपत्ति को मुसलमानों में बांटना चाहती है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के हाथ के साथ विदेशी ताकतों का हाथ भी नजर आता है. ये आपके बच्चों की संपत्ति को मुसलमानों को देना चाहते हैं.
यही नहीं, अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और कहा कि उनके पिता राजीव गांधी ने अपनी संपत्ति बचाने के लिए कानून बदला था. इंदिरा गांधी का संदर्भ लेते हुए अनुराग ने कहा कि पूर्व के कानून के अनुसार इंदिरा गांधी के देहावसान के बाद उनकी संपत्ति का 55 फीसदी हिस्सा सरकार को जाना था, लेकिन राजीव गांधी ने तब संबंधित कानून ही समाप्त कर दिया.
अनुराग के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
अनुराग के इस बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजकर एक्शन की मांग की है. उल्लेखनीय है कि अनुराग ठाकुर अपने निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर के दौरे पर हैं और प्रचार कर रहे हैं. अनुराग ने भोरंज के बाद हमीरपुर विधानसभा में पन्ना प्रमुख सम्मेलन, आईटी सोशल मीडिया कार्यशाला, सीनियर सिटिजन संपर्क अभियान और कारोबारी संपर्क अभियान में हिस्सा लिया. भोरंज में अनुराग ठाकुर कांग्रेस पर जमकर बरसे.
"टुकड़े-टुकड़े गैंग ने घेरी कांग्रेस"
भोरंज में अनुराग ठाकुर ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग ने कांग्रेस को घेर लिया है. इस गैंग ने कांग्रेस की विचारधारा को हाईजैक कर लिया है. कांग्रेस देश को जातिवाद और क्षेत्रवाद के आधार पर बांटने में लगी है. अनुराग ने कहा कि ये देश की जनता को तय करना है कि वो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ जाना चाहते हैं या फिर नरेंद्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने का साथ देना चाहते हैं.
अनुराग यही नहीं रुके और कहा कि ये आपको यानी जनता को तय करना है कि आपकी संपत्ति आपके बच्चों के पास रहनी चाहिए या फिर मुसलमानों को मिलनी चाहिए. अनुराग ने दावा किया कि मोदी सरकार ने मुसलमानों को उनके सभी हक दिए हैं. अनुराग ने कहा कि केंद्र सरकार ने मुसलमानों के लिए कोई कमी नहीं रखी. पक्के मकान दिए, शौचालय दिए, गैस सिलेंडर से लेकर अनाज तक दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने ये सब धर्म के नाम पर नहीं दिया, ये उनका हक था, परंतु कांग्रेस आपकी कमाई का पैसा ले जाएगी.
"गांधी परिवार अपने अनुकूल करता है काम"
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तीखा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो शादी नहीं की, इसलिए वे आपकी संतान की संपत्ति छीनना चाहते हैं. गांधी परिवार वही करता है, जो उन्हें अनुकूल लगता है. अनुराग ने कहा कि भाजपा कांग्रेस की वोट बैंक वाली राजनीति के खिलाफ है. कांग्रेस वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करती है, लेकिन भाजपा एक समान विकास की नीति में भरोसा करती है. अनुराग ने कहा कि पिछले 10 साल में अगर 25 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से बाहर आए हैं, तो उसमें हिंदू भी हैं और मुसलमान भी हैं. अगर 4 करोड़ पक्के आवास, 13 करोड़ नल से जल, 12 करोड़ शौचालय, 11 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर, 60 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज और 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिला है तो उसमें कोई भेदभाव नहीं हुआ है. सभी को जनसंख्या के अनुपात से समान रूप से लाभ मिला है.
"बार्डर सुरक्षित चाहिए या नहीं, ये जनता को तय करना है"
अनुराग ने जनसभा में कहा कि देश की सेना को मजबूत बनाने वाली सरकार की जरूरत है. ये जनता को तय करना है कि उसे बॉर्डर सुरक्षित चाहिए या कमजोर सेना और असुरक्षित बॉर्डर चाहिए. ये भी जनता को तय करना है कि देश को कांग्रेस के शासनकाल के आतंकवादी हमले चाहिए या मोदी के शासनकाल के सर्जिकल स्ट्राइक चाहिए? देश को भारत से परमाणु हथियार खत्म करने की वकालत करने वाला इंडी गठबंधन चाहिए या सेना को आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने वाली मोदी सरकार चाहिए.
"हमीरपुर में 360 डिग्री विकास"
अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 360 डिग्री विकास हुआ है. यहां 400 करोड़ की लागत से 300 बेड का मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है. किसने सोचा था की एक ही संसदीय क्षेत्र में एम्स भी होगा, पीजीआई भी होगा, दो-दो मेडिकल कॉलेज होंगे, केंद्रीय विद्यालय और विश्वविद्यालय, ट्रिपल आईटी, एनआईटी व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भी होगा. यह सब भारतीय जनता पार्टी ने संभव कर दिखाया है. इस समय धर्मशाला, पठानकोट और जम्मू के लिए फोरलेन हाईवे बन रहा है. वंदे भारत की सुविधा मिली है. फोरलेन से विकास की गति तेज हुई है. अनुराग ने दावा किया कि इस बार चार सौ पार का नारा हकीकत में बदलेगा.
ये भी पढ़ें:कांग्रेस राज में आपकी संपत्ति आपकी संतान को नहीं मिलेगी, वो इसे अपने वोट बैंक वालों को बांट देंगे: अनुराग ठाकुर
ये भी पढ़ें:राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान है : अनुराग ठाकुर
ये भी पढ़ें:अगर देश को कमजोर करना है तो कांग्रेस पार्टी को वोट दें सकते हैं: अनुराग ठाकुर
ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2024: अनुराग ठाकुर बोले- राहुल, औवेसी ने 'औरंगजेब स्कूल ऑफ थॉट' से प्रशिक्षण लिया