धर्मशाला: नये साल पर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली बिल सब्सिडी छोड़ी और आर्थिक रूप से संपन्न नागरिकों से भी बिजली सब्सिडी को स्वेच्छा से छोड़ने की अपील की. वहीं, सीएम सुक्खू के बाद अब प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने अपने निजी आवास पर लगे बिजली मीटर पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दी है. उन्होंने इस संबंध में बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पत्रवाल को बिजली सब्सिडी छोड़ने को लेकर लेकर एक फार्म भर कर सौंप दिया है.
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने कहा, "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने सरकार के प्रयासों में सहयोग देने के लिए प्रदेश के साधन संपन्न बिजली उपभोक्ताओं को स्वेच्छा से बिजली की सब्सिडी छोड़ने के लिए आगे आने की अपील भी की.
मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि सब्सिडी केवल उन्हीं लोगों को मिलनी चाहिए जो गरीब तबके से आते हैं. उन्होंने कहा कि इच्छुक बिजली उपभोक्ता विद्युत बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल, 1100 या 1912 नंबर पर फोन करके या फिर अपने निकट के विद्युत उपमंडल में जाकर सब्सिडी का परित्याग कर सकते हैं.
गौरतलब है कि 1 जनवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिजली सब्सिडी छोड़ने का ऐलान किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा मेरे नाम पर पांच बिजली मीटर कनेक्शन हैं. ऐसे में उन्होंने सभी मीटर की सब्सिडी छोड़ रहा हूं. साथ ही उन्होंने समर्थ बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी छोड़ने की भी अपील की.