हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 8 लाख लोगों को मिल रहा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ, मापदंड लचीला बनने से इतने नए लाभार्थी दायरे में आए

हिमाचल सामाजिक सुरक्षा पहल के तहत 8 लाख लोगों को लाभ मिल रहा है. वहीं, मापदंड लचीला बनाने से करीब 76 हजार नए लाभार्थी जुड़े.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 8:13 AM IST

शिमला:हिमाचल में सरकार ने कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की है, जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 1,537.67 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसके तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, बच्चों, वृद्धजन और विशेष रूप से सक्षम लोगों का कल्याण सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा, अनुसूचित जनजाति के कल्याण को केंद्र में रखकर 2,483.20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

प्रदेश सरकार की इस नवोन्मेषी पहल से वंचित वर्गों के लिए सम्मानजनक जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त होगा. वर्तमान में प्रदेश में 8 लाख लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लाभान्वित हो रहे हैं. सरकार ने विधवाओं, एकल महिलाओं और दिव्यांगजनों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को कम करने के दृष्टिगत कुछ पात्रता मापदंडों को लचीला बनाया है, जिस कारण करीब 76 हजार नए लाभार्थी अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ उठा रहे हैं.

इन वर्गों को दी जा रही 1.5 लाख की वित्तीय सहायता:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को विस्तार प्रदान कर वंचित वर्गों तक इसके लाभ पहुंचाए जा रहे हैं. सरकार का यह प्रयास समावेशी समाज की परिकल्पना को साकार करता है. उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के सपनों के घर को हकीकत में बदलते हुए सरकार की स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत पात्र अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों को प्रति परिवार 1.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है.

सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को विशेष कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से डिजिटल कौशल से लैस करने और उन्हें आधुनिक तकनीक में सशक्त करने के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. उन्होंने कहा कि समाज में सद्भाव की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अंतर्जातीय विवाह के लिए 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है. वृद्धजनों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए राज्य में 11 वृद्धाश्रम, 22 डे केयर सेंटर और सात वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्रों के माध्यम से उन्हें बेहतर और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाया जा रहा है.

खुशियां मनाने की इन्हें मिल रहा उत्सव भत्ता:सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विभिन्न आश्रमों में रह रहे आवासियों को उत्सव भत्ता प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे जीवन की खुशियों को अनुभव कर सकें. विशेष रूप से सक्षम बच्चों के विकास और सशक्तिकरण के लिए सरकार ने ‘असीम’ नामक एक दूरगामी पहल शुरू की है. इस योजना के तहत दिव्यांग छात्रों को 625 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की मासिक छात्रवृत्ति दी जा रही है, ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य के सपने साकार कर सकें.

दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से दिव्यांग व्यक्तियों के साथ विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसके अलावा, दिव्यांग लोगों की देखभाल और सहायता करने वाली संस्थाएं चलाने वाले गैर-सरकारी संगठनों को भी अनुदान सहायता का प्रावधान किया जा रहा है.

कांगड़ा जिला के लुथान का आदर्श ग्राम सुख आश्रय परिसर 400 से अधिक बुजुर्ग और निराश्रितों को आवासीय सुविधा प्रदान करेगा. यह परिसर अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित किए जाएंगे और यहां रहने वाले आवासीयों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

ये भी पढ़ें:"हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने एक भी गारंटी नहीं की पूरी, सीएम सुक्खू बोल रहे झूठ पर झूठ"

ABOUT THE AUTHOR

...view details