कोटा. जिले के रामगंजमंडी उपखंड के चेचट थाना इलाके के देवली गांव में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जिसमें करंट की चपेट में आने से मां व बेटी की मौत हो गई है. इस मामले में सामने आया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) की सप्लाई लाइन टूट कर उनके मकान पर गिर गई थी. जिसके चलते पूरे मकान में ही करंट फैल गया और उसके चलते ही अचानक से दोनों मां- बेटी की मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के इलाके में कोहराम फैल गया. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए चेचट थाना अधिकारी मंशीराम बिश्नोई ने बताया कि घटना में मां-बेटी की मौत हुई है. इसमें 42 वर्षीय राजेश शर्मा और उनकी 19 वर्षीय बेटी ज्योति शर्मा के मौत हो गई है. एसएचओ बिश्नोई का कहना है कि फिलहाल दोनों मृतकों के शव घर पर ही हैं. इनका बेटा कोटा में रहता है, ऐसे में उसे समय उसे सूचना दी गई है और वह घटनास्थल पर आ रहा है उसके बाद मोर्चरी में शिफ्ट किया जाएगा.