छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फुंडरी में बन रहा हाईटेक पुल, चंद घंटों में पहुंच जाएंगे रायपुर से बीजापुर - HIGH TECH BRIDGE IN FUNDRI

बीजापुर के भैरमगढ़ पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि अब माओवाद अपने अंतिम दिन गिन रहा है.

HIGH TECH BRIDGE IN FUNDRI
ब्रिज से बदलेगी बस्तर की तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 7:40 PM IST

बीजापुर: बस्तर के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाकों में बीजापुर का भैरमगढ़ एरिया गिना जाता है. कभी यहां नक्सलियों का दबदबा हुआ करता था. अब फोर्स के बूटों की धमक यहां भय और आतंक पर भारी पड़ रही है. नक्सलगढ़ में पुलिस कैंपों की स्थापना के बाद से यहां शांति का माहौल है. फोन के टावर और मोबाइल के नेटवर्क बराबर काम करते हैं. गांव गांव तक विकास को पहुंचाने के लिए पुल पुलिया का निर्माण लगातार जारी है. रायपुर से बीजापुर को जोड़ने के लिए भैरमगढ़ के फुंडरी में हाईटेक ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.

ब्रिज से बदलेगी बस्तर की तस्वीर (ETV Bharat)

भैरमगढ़ के फुंडरी में हाईटेक ब्रिज: ब्रिज के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मंगलवार को खुद डिप्टी सीएम अरुण साव बन रहे ब्रिज की गुणवत्ता को देखने के लिए फुंडरी पहुंचे. डिप्टी सीएम अरुण साव ने ब्रिज के निर्माण कार्य को देखने के बाद इंजीनियरों और अफसरों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि हर हाल में तय समय में ब्रिज का काम पूरा किया चाहिए. ब्रिज के निर्माण में कोई कमी या खामी नहीं रहे इसका ध्यान अफसर और मॉनिटरिंग टीम लगातार करें.

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत (ETV Bharat)

सुरक्षा कैंपों का होगा बस्तर में विस्तार: डिप्टी सीएम ने कलेक्टर से कहा है कि बीजापुर और खासकर भैरमगढ़ में सुरक्षा कैंपों का लगातार विस्तार किया जाए. मुख्य सड़क को अंदरुनी इलाकों के सड़कों से जोड़ा जाए. डिप्टी सीएम ने अफसरों से कहा कि विकास के काम में कोई लेट लतीफी नहीं हो. समय पर निर्माण कार्य पूरा किया जाना चाहिए.

रायपुर से बीजापुर की दूरी होगी कम (ETV Bharat)

ब्रिज से बदलेगी बस्तर की तस्वीर:फुंडरी में बन रहे ब्रिज से बस्तर की पूरी तस्वीर बदल जाएगी. पुल के निर्माण से बीजापुर और रायपुर के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी. बीजापुर पहुंचने पहले से कम वक्त लगेगा. बीजापुर के संवेदनशील इलाकों में जवानों के पहुंचने में भी काफी कम वक्त लगेगा. कुल मिलाकर नक्सल वारदातों और माओवादी घटनाओं पर अंकुल लगेगा. पुल बन जाने से लोगों को आने जाने में फायदा होगा. शासन की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. अंदरुनी गांवों तक पीडीएस सिस्टम का राशन भी आसानी से पहुंच पाएगा.

अफसरों को दिए निर्देश (ETV Bharat)

डिप्टी सीएम का नेलसनार में स्वागत: इससे पहले बीजापुर पहुंचने पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत नेलसनार में किया. भैरमगढ़ में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम का स्वागत किया. डिप्टी सीएम अरुण साव ने भरोसा दिया है कि बस्तर में विकास अब रुकेगा नहीं दौड़ेगा.

बन रहे पुल को देखा (ETV Bharat)

डिप्टी सीएम ने ली बैठक: पुल का निरीक्षण करने के बाद डिप्टी सीएम ने बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित कई विभागों की बैठक ली. जिलों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश अरुण साव ने दिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां कहीं भी पुल पुलिया या सड़क का काम चल रहा है वहां काम में तेजी लाए जाए. काम के दौरान गुणवत्ता का भी ध्यान रखने के निर्देश अफसरों को दिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि जो ठेकेदार सही से काम नहीं करें उनको ब्लैक लिस्टेड किया जाए. अरुण साव ने बीजापुर के आवापल्ली बासागुड़ा, जगरगुंडा मार्ग को दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए. जल जीवन मिशन के कामों पर भी चर्चा की.

भैरमगढ़ पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव (ETV Bharat)

डिप्टी सीएम ने की कलेक्टर की तारीफ: डिप्टी सीएम अरुण साव ने बैठक के दौरान कलेक्टरों की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं. सरल और भोले आदिवासियों के लिए काम कर रहे हैं. उनकी जिंदगी को बेहतर बना रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि उनकी तकलीफों को समझना हम सबकी जिम्मेदारी है. समस्याओं का समाधान करने के लिए जनता ने हमें जिम्मेदारी सौंपी है.

नक्सली खौफ से खाली हुए कोयलीबेड़ा में लौटी रौनक, बीएसएफ कैंप ने लौटाई माहला की खुशियां
दंतेवाड़ा मुठभेड़ पर बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, "नक्सलवाद के खिलाफ लगातार लड़ रहे हैं लड़ाई" - Naxal encounter in Dantewada
बस्तर में थल सेना की तैनाती, ''मिलिट्री की एंट्री से नक्सलवाद का नहीं है कोई संबंध'':सीएम - Army will be deployed in Bastar
बस्तर में माओवादियों की बंदूक पर बच्चों का बस्ता पड़ा भारी, बोले रोक सको तो रोक लो - Two dozen schools opened in Bijapur
नक्सलगढ़ में विकास से देंगे आतंक को मात, केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में बोले साय, मांगा विशेष अनुदान - Central Finance Commission meeting
बस्तर में सिमट रहा नक्सलवाद, फोर्स के एक्शन से अंतिम सांसें गिन रहे माओवादी: बस्तर आईजी सुंदरराज पी - End Of Naxalites Starts In Bastar
Last Updated : Nov 19, 2024, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details