जयपुर.राजधानी के राजा पार्क में गुरुवार रात को कीर्तन कार्यक्रम में अचानक एक थार गाड़ी घुस गई. नगर कीर्तन जुलूस में गाड़ी से दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ कर दी. एसीपी आदर्श नगर लक्ष्मी सुथार समेत पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. गाड़ी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
एसीपी आदर्श नगर लक्ष्मी सुथार ने बताया कि मुताबिक राजा पार्क में सिख समाज की ओर से नगर कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. शेटी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे से गुरु गोविंद सिंह पार्क तक नगर कीर्तन का जुलूस निकाला जा रहा था. नगर कीर्तन कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे. नगर कीर्तन के पंचवटी सर्किल पर पहुंचते ही कार्यक्रम में अचानक एक थार जीप घुस गई, जिससे दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया. कार्यक्रम में अचानक गाड़ी के घुसने की घटना से भीड़ आक्रोशित हो गई. आक्रोशित लोगों ने थार जीप में तोड़फोड़ कर दी. लोगों का कहना था कि नाबालिक गाड़ी चला रहा था और उसके साथ अन्य युवक की गाड़ी में बैठे हुए थे.