राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर कीर्तन जुलूस में जा घुसी तेज रफ्तार थार, दो लोग घायल, लोगों ने गाड़ी में की तोड़फोड़ - TWO PEOPLE INJURED

जयपुर में आयोजित नगर कीर्तन कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. अचानक भीड़ में थार गाड़ी घुसने से अफरा तफरी का माहौल हो गया.

कीर्तन कार्यक्रम के दौरान हादसा
कीर्तन कार्यक्रम के दौरान हादसा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2025, 6:40 AM IST

जयपुर.राजधानी के राजा पार्क में गुरुवार रात को कीर्तन कार्यक्रम में अचानक एक थार गाड़ी घुस गई. नगर कीर्तन जुलूस में गाड़ी से दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ कर दी. एसीपी आदर्श नगर लक्ष्मी सुथार समेत पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. गाड़ी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

एसीपी आदर्श नगर लक्ष्मी सुथार ने बताया कि मुताबिक राजा पार्क में सिख समाज की ओर से नगर कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. शेटी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे से गुरु गोविंद सिंह पार्क तक नगर कीर्तन का जुलूस निकाला जा रहा था. नगर कीर्तन कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे. नगर कीर्तन के पंचवटी सर्किल पर पहुंचते ही कार्यक्रम में अचानक एक थार जीप घुस गई, जिससे दो लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया. कार्यक्रम में अचानक गाड़ी के घुसने की घटना से भीड़ आक्रोशित हो गई. आक्रोशित लोगों ने थार जीप में तोड़फोड़ कर दी. लोगों का कहना था कि नाबालिक गाड़ी चला रहा था और उसके साथ अन्य युवक की गाड़ी में बैठे हुए थे.

पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, महाकाल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर में घुसी, 30 से अधिक श्रद्धालु घायल

घटना को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. काफी संख्या में लोग जवाहर नगर थाने पहुंच गए और गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. पुलिस की ओर से समाज के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करने का भी आश्वासन दिया गया. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि गाड़ी में चार लोग सवार थे. नाबालिग गाड़ी को चला रहा था. हादसे के बाद तीन लोग मौके से भाग गए. गाड़ी चला रहे नाबालिग ड्राइवर को जवाहर नगर थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details