प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 46 साल पहले हुई हत्या की घटना में दोषियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है. सज़ा पाने वाले दो दोषी इससे पहले ट्रायल कोर्ट से बरी हो चुके थे. प्रदेश सरकार ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. ट्रायल कोर्ट का फैसला पलटते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता व न्यायमूर्ति शिवशंकर प्रसाद की पीठ ने कहा कि अभियोजन पक्ष के सबूतों की ट्रायल कोर्ट ने सही से जांच नहीं की.
मामले के अनुसार गोरखपुर के घुघुली क्षेत्र के नेबुइया टोला दुसाधी बारी गांव निवासी अयोध्या व उसके साथी प्यारे सिंह, छोटकू, रामजीत, लखन, सान्हू और छांगुर ने लाठी-भाला लेकर गंगा नाम के युवक की हत्या कर दी थी. गंगा पर आरोप लगाया कि वह अयोध्या की बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. इसी से नाराज होकर गंगा की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद अयोध्या पकड़ा गया जबकि अन्य आरोपी भाग गए. इस मामले में अयोध्या, छोटकू, प्यारे, रामजी, सान्हू, लखन और छांगुर पर मुकदमा दर्ज किया गया. ट्रायल कोर्ट ने अयोध्या, रामजी, सान्हू, लखन और छांगुर को हत्या का दोषी ठहराया और संदेह का लाभ देते हुए छोटकू और प्यारे को बरी कर दिया.