प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की रासुका में निरुद्धि को अवैध करार दिया है.
यह आदेश न्यायमूर्ति एवं सिद्धार्थ वर्मा न्यायमूर्ति अनीस कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने अब्बास अंसारी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है. कोर्ट ने निरुद्धि अवधि बीत जाने के बाद उसे दोबारा बढ़ाने के जिलाधिकारी चित्रकूट के 17 दिसंबर 2023 के आदेश को रद्द कर दिया है.