भोपाल। अब तक हाई ब्लड प्रेशर या उच्च रक्तचाप की बीमारी वयस्कों की मानी जाती थी. बच्चों में इसका असर नहीं होता था और ना ही देखा जाता, लेकिन अब यह सोच बदलनी पड़ेगी. दरअसल बच्चों में भी अब हाई ब्लड प्रेशर की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इसको लेकर एम्स भोपाल में एक अध्ययन भी किया गया है. जिसमें कई चौकानें वाले मामले सामने आएं हैं.
40 प्रतिशत बच्चों में मोटापे के कारण हाई ब्लड प्रेशर
मोटापे के कारण बच्चे हाई ब्लड प्रेशर का शिकार हो रहे हैं. ब्लड प्रेशर अधिक होने की वजह से उनको दिल की बीमारियां भी घेर रही हैं. हृदय की मोटाई भी ज्यादा हो रही है. एम्स में ऐसे 60 बच्चों की जांच की गई, जो मोटापे से पीड़ित थे. उनमें सामने आया कि 60 में से 40 फीसदी यानि 24 बच्चे हाई ब्लड प्रेशर के शिकार मिले. इन सभी बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम थी. इन 24 बच्चों में से 68 प्रतिशत बच्चों में ब्लड प्रेशर का असर हार्ट पर भी नजर आया.
साइलेंट ब्लड प्रेशर के साथ आर्गन फेलियर का खतरा
60 में से जिन 24 बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या सामने आई. उनका रक्तचाप मापने के लिए एबीपीएम विधि का उपयोग किया गया. जिसके बाद इन 24 बच्चों में से 22 बच्चों में साइलेंट ब्लड प्रेशर के लक्षण देखने को मिले. वहीं 25 प्रतिशत बच्चों में आर्गन फेलियर होने के लक्षण भी दिखाई दिए.
'मोटापे से पीड़ित बच्चों के ब्लड प्रेशर की कराएं जांच'
भोपाल एम्स के डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने बताया कि "दीर्घकालिक हृदय संबंधी जोखिमों को कम करने के लिए इसके लक्षणों को पहचानना और समय पर उसका इलाज कराना जरूरी है. ऐसी कठिन परिस्थियों से बचने के लिए निरंतर बच्चों के ब्लड प्रेशर की जांच भी करानी चाहिए. खासकर मोटापे से पीड़ित बच्चों के लिए यह जरुरी हो जाता है."