रांची: भारत-चीन बॉर्डर पर दुश्मनों से लोहा लेते हुए 19 अगस्त 2023 को वीरगति को प्राप्त हो गए. जवान प्रकाश कुमार गोप की मृत्यु के बाद पत्नी को सरकारी मदद दिलाने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री रहे बंधु तिर्की विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री चैम्बर पहुंचे. बंधु तिर्की शहीद की पत्नी बेबी देवी और दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर वहां पहुंचे. जहां बंधु तिर्की ने एएसआई प्रकाश गोप की पत्नी को झारखंड सरकार में योग्यता और सम्मान अनुरूप नौकरी देने के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों की स्कूल फीस माफ करने की मांग सीएम से की.
पारिवारिक जिम्मेवारी की वजह से नहीं ली अनुकंपा पर नौकरी
इटकी प्रखंड के कुंडी बगधरा गांव की रहने वाली शहीद प्रकाश गोप की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि आईटीबीपी से नियमानुसार सहायता मिली है लेकिन उन्होंने अनुकम्पा पर नौकरी इसलिए नहीं ली, क्योंकि उनके ऊपर छोटे-छोटे दो बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों की जिम्मेवारी है. बेबी देवी ने कहा कि वह स्नातक पास हैं और उनकी इच्छा है कि झारखंड सरकार उन्हें योग्यता अनुसार कोई नौकरी दें ताकि अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों की देखरेख कर सकूं. उन्होंने कहा कि बच्चों की फीस माफ कराने के लिए वह कई बार स्कूल के मालिक से मिलने की कोशिश की है लेकिन कोई असर नहीं हुआ. आज सर (बंधु तिर्की) की मदद से यहां पहुंची तो अब सहायता मिलने की उम्मीद जगी है.
शहीद ASI की पत्नी की मदद का दिया आदेश