मथुरा: अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा के पांचजन्य थिएटर में अपने 22 सदस्य समूह के साथ मां दुर्गा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. लगभग 2 घंटे हेमा मालिनी ने अपना डांस परफॉर्मेंस दिया. इसे देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए. हेमा मालिनी माता के 9 स्वरूपों में प्रस्तुति देती हुई नजर आईं.
बता दें कि मथुरा की संसद एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी अक्सर मथुरा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराती आई हैं. वह मुंबई से ही अपने सहयोगी कलाकारों को लाकर विभिन्न प्रस्तुतियां दे रहीं थीं. सांसद हेमा मालिनी को बृजवासियों का हमेशा से ही प्यार मिलता आया है. रविवार देर शाम मथुरा के पांचजन्य रंगमंच पर सांसद हेमा मालिनी ने 22 सहयोगियों के साथ मां दुर्गा नृत्य नाटिका का मंचन किया. यह कार्यक्रम लगभग 2 घंटे चला. नवरात्र के पावन अवसर पर माता के विविध रूपों पर हेमा मालिनी की प्रस्तुति देखकर बृजवासी मंत्र मुग्ध हो गए.