देवघर:नए साल के मौके पर देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में होने वाली भीड़ को लेकर जिला पुलिस के द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं. पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने सभी पुलिसकर्मियों को बाहर के क्षेत्र से देवघर में आगमन होने वाली गाड़ियों का रूट डाइवर्ट करने का आदेश जारी किया है. रूट डायवर्ट का आदेश 1 जनवरी की रात 10:00 बजे तक लागू रहेगा, उसके बाद फिर सभी भारी वाहन पहले जैसे सामान्य रूट से जाएंगे.
रात 10 बजे तक रूट रहेगा डाइवर्ट
31 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 के रात 10 बजे तक रूट को डायवर्ट किया गया है. नव वर्ष के मौके पर देवघर के यातायात को सुगम और सुचारू बनाने के लिए डीएसपी लक्ष्मण कुमार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के अनुसार 31 दिसंबर की सुबह 6:00 बजे से 1 जनवरी 2025 के रात 10 बजे तक बड़े वाहनों की शहर में एंट्री नहीं होगी. दुमका और गोड्डा की ओर से आने वाली सभी भारी वाहनों को हिंडोलावरन से बाएं मुड़कर तपोवन, चरखी पहाड़ी, कोरियासा चौक होते हुए गिरिडीह की ओर भेजा जाएगा, जो कि इस रूट की सभी गाड़ियां पहले देवघर शहर से होते हुए जाती थी.
देवघर में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक
इसके अलावा जो भी बड़े वाहन गिरिडीह की ओर से देवघर आएगी, उसे कोरियासा से दाएं मुड़कर हिंडोलावरन होते हुए दुमका और गोड्डा के लिए मुड़ना होगा. वहीं, रोहिणी देवीपुर से जसीडीह जाने वाली भारी गाड़ियों की भी एक जनवरी 2025 की रात्रि 10 बजे तक देवघर में एंट्री पर रोक लगाई गई है. भागलपुर जाने वाले भारी वाहनों को ताभाघाट से बाएं मुड़कर जाना होगा. भागलपुर जिला से आने वाले सभी भारी वाहनों को मोहनपुर मोड़ से मुड़ते हुए सारवां, सारठ के लिए जाना होगा.
रूट डाइवर्ट को लेकर देवघर के जसीडीह थाना, मोहनपुर थाना, नगर थाना और कुंडा थाना को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई भी बड़ा वाहन बीच शहर में प्रवेश न कर सके और नववर्ष पर बाबा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में बाधक न बन सके. मालूम हो कि देवघर के बाबा मंदिर में अत्यधिक भीड़ होती है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से हर साल विशेष इंतजाम किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:देवघर के बैद्यनाथ मंदिर में नववर्ष की तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए किए गए खास इंतजाम
ये भी पढ़ें:1 जनवरी को बाबा का शीघ्र दर्शन होगा महंगा, कूपन के दर में बढ़ोतरी, जानें क्यों लिया गया फैसला