कुल्लू/लाहौल स्पीति (Himachal Pradesh): हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में बीते दो दिनों से हो रही बर्फबारी के चलते घाटी में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसके अलावा बिजली न होने से घाटी में अंधेरा छाया हुआ है. हालांकि बर्फबारी के बीच में बिजली बोर्ड के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं और कारगा तक बिजली के सप्लाई को बहाल कर दिया गया है, लेकिन बर्फबारी के चलते बिजली बहाल करने के काम में भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. इसके अलावा बीआरओ की मशीनरी भी सड़कों से बर्फ हटाने के काम में जुटी हुई है, ताकि फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही केलांग तक सुचारू की जा सके.
यहां पर 5 से 6 फीट बर्फबारी
वहीं, अब बर्फबारी के बाद हिमखंड गिरने का भी खतरा बना हुआ है और लाहौल प्रशासन के द्वारा दो दिनों तक शैक्षणिक संस्थान भी बंद रखे गए हैं. लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में पिछले 2 दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण बीती रात तक लगभग 2 फीट के ताजा हिमपात की सूचना है. इसके साथ घाटी के ऊपरी क्षेत्र बारालाचा, रोहतांग व कुंजम दर्रा में भी 5 से 6 फीट ताजा हिमपात होने का अनुमान है. इस बर्फबारी से सैंकड़ों पुराने हिमखंडों को संजीवनी मिलेगी.
हिमखंड गिरने की संभावना
लगातार बर्फबारी से घाटी के कई इलाकों में हिमखंड गिरने की भी संभावना है. उधर, सीमा सड़क संगठन ने भी रास्ते बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी है, ताकि घाटी में गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत न हो. लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने लाहौल और उदयपुर में बुधवार तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सभी लोगों से अपील की है कि अनावश्यक काम से घर से बाहर यात्रा न करें.