उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, बर्फबारी का लुत्फ उठाने उमड़ रहे पर्यटक - SNOWFALL IN NAINITAL

सरोवर नगरी नैनीताल में बर्फबारी होने से सफेद की चादर में लिपटी पहाड़ियां.

SNOWFALL IN NAINITAL
नैनीताल ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2025, 12:26 PM IST

नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल में साल की पहली बर्फबारी हुई है. नैनीताल में बर्फबारी के बाद शहर की ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जिससे नैनीताल का नजारा काफी खूबसूरत बना हुआ है. बर्फबारी देखकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक पहाड़ के ऊंचाई वाले क्षेत्र का रुख करने लगे हैं.

बता दें कि नैनीताल में बीते दिन मौसम बेहद सुहावना था, दिन भर धूप खिली थी. जब सुबह उठे तो उन्हें बर्फ की सफेद चादर नजर आएगी. हालांकि बर्फबारी शहर के सबसे ऊंचाई वाले क्षेत्र चायना पीक, हिमालय दर्शन और पंगोट मार्ग पर हुई है. शहर में बर्फबारी ना होने से पर्यटन कारोबारी मायूस नजर आ रहे हैं. पर्यटन कारोबारी को उम्मीद थी कि नैनीताल शहर में बर्फबारी होगी, जिससे पर्यटन कारोबार अच्छा होगा, लेकिन बर्फबारी शहर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई है. हालांकि नैनीताल की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटक अब शहर के हिमालय दर्शन और किलबरी पंगोट क्षेत्र का रुख करने लगे हैं.

नैनीताल ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर (video-ETV Bharat)

कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ललित तिवारी ने बताया कि नैनीताल की ऊंचाई वाली पहाड़ियों में आज सुबह 6 बजे के आसपास हल्की बर्फबारी हुई है. बर्फबारी होने से नैनीताल के तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जहां 20 दिनों तक शहर का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के बाद अब नैनीताल का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. नैनीताल में सुबह हुई बर्फबारी के बाद एक बार फिर मौसम खुलने लगा है और हल्की धूप का पर्यटक और स्थानीय लोग लुत्फ उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details