दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को लेकर कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग की वजह से लगातार जाम - बैरिकेडिंग से जाम की स्थिति

continuous jam in kalindi kunj : किसान आंदोलन के दूसरे दिन दिल्ली नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच बैरिकेडिंग की वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है, जिससे आम लोग काफी परेशान हैं.

कालिंदीकुंज बॉर्डर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था
कालिंदीकुंज बॉर्डर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2024, 4:03 PM IST

कालिंदीकुंज बॉर्डर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली:किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन का आज दूसरा दिन है. इस वजह से आज भी दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर चौकसी बरती जा रही है. इस कड़ी में दिल्ली नोएडा बॉर्डर कालिंदी कुंज पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. वहीं कालिंदी कुंज बॉर्डर पर जाम लगने का सिलसिला लगातार जारी है.

बुधवार सुबह भी यहां दिल्ली और नोएडा दोनों तरफ जाम देखने को मिला. आज भी जाम का सिलसिला लगातार जारी है. बता दें कालिंदी कुंज पर दिल्ली की सीमा उत्तर प्रदेश के नोएडा से मिलती है और यहां पर किसान आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम बीते 3 दिनों से किए गए हैं. जिसके कारण लगातार यहां जाम की समस्या हो रही है जिसके कारण दिल्ली नोएडा की यात्रा करने वाले लोग लगातार परेशान हैं. उनको अपने काम पर जाने में देरी हो रही है.

दिल्ली के कालिंदी कुंज बॉर्डर पर किसानों के दिल्ली मार्च के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. यहां सोमवार शाम से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में लगातार पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है. हालांकि यहां पर यातायात को नहीं रोका गया है. नोएडा और दिल्ली के बीच सामान्य रूप से यातायात जारी है. लेकिन यहां लागातार जाम की स्थिति बनी हुई है. नोएडा से कालिंदीकुंज आनी वाली सड़क और दिल्ली के तरफ सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच जाम दिख रहा है.

वहीं बुधवार सुबह से भी कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तनाती की गई है. नोएडा से दिल्ली आने की तरफ सड़क के एक लेन को बैरिकेड्स और गाड़ियों को खड़ा कर रोका गया है जिसके कारण नोएडा से दिल्ली के तरफ आने वाले सड़क पर जाम देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें :किसानों की लड़ाई सड़क पर आई, जानिए कितना और क्यों अलग है किसान आंदोलन 2.0?
कालिंदी कुंज बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं सुरक्षा इंतजामों का जायजा जिले के डीसीपी के द्वारा लगातार लिया जा रहा है. बुधवार सुबह दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी कालिंदी कुंज बॉर्डर पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों को सुरक्षा इंतजाम संबंधी निर्देश देते नजर आए. हालांकि अभी तक कालिंदी कुंज बॉर्डर के तरफ से किसान दिल्ली के तरफ नहीं बढ़े हैं लेकिन एहतियातन पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम के चलते यहां लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है.

ये भी पढ़ें :अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा, जानिए सड़क पर कैसे गुजार रहे हैं दिन?

ABOUT THE AUTHOR

...view details