रांची:राजधानी रांची में पिछले 12 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. भारी बरसात की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को राजधानी में तैनात कर दिया गया है. कई इलाकों में पानी मे फंसे दर्जनों लोगों को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.
दीपाटोली में दर्जनों लोग फंसे
रांची के दीपावली स्थित रोड नम्बर पांच में 50 से अधिक घरों में पानी घुस गया है. जिसमें 100 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीम को फील्ड में उतारा गया है. एनडीआरएफ की टीम बोट की सहायता से घरों और सड़क पर फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है.
एनडीआरएफ ने 22 से अधिक लोगो को रेस्क्यू कर लिया है, जिसमे कई बच्चे हैं.
जन जीवन अस्त व्यस्त
राजधानी रांची में पिछले 12 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से हर तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हरमू नदी, स्वर्णरेखा नदी सहित शहर के दर्जनों नाले उफान पर हैं. राजधानी के अधिकांश सड़कों पर पानी भरा पड़ा है. रांची के में मेन रोड, रातू रोड, हरमू रोड, पंडरा, मोरहाबादी और खेल गांव जैसे इलाकों में स्थिति काफी खराब है.